Hindi

चौंका देंगे शपथ लेने के अजीबोगरीब रिवाज, एक जगह तो देते हैं हथियार

Hindi

1- फिलीपींस

फिलीपींस में राष्ट्रपति शपथ ग्रहण के दौरान अनानास के पत्तों से बनी एक खास ट्रेडिशनल शर्ट पहनकर शपथ लेते हैं। यह फिलीपींस की नेशनल ड्रेस है, जिसे बैरोंग तैगालोग कहते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

2- तंजानिया

तंजानिया में शपथ के वक्त राष्ट्रपति को भाला और ढाल दिए जाते हैं। भाला और ढाल यहां की मसाई जनजाति का प्रमुख हथियार है, जिसे लीडरशिप और आर्म्ड फोर्स का प्रतीक माना जाता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

3- रूस

रूस में शपथ ग्रहण करते वक्त राष्ट्रपति को सोने की एक चेन दी जाती है। शपथ लेते समय राष्ट्रपति अपना दायां हाथ संविधान पर रखते हुए शपथ लेता है।

Image credits: freepik
Hindi

4- इंडोनेशिया

इंडोनेशिया में शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रपति के पास एक शख्स उनकी धार्मिक किताब लिए मौजूद रहता है। वो इस किताब को राष्ट्रपति के सिर के उपर रखता है। इसी की छाया में शपथ होती है।

Image credits: freepik
Hindi

5- फ्रांस

फ्रांस का राष्ट्रपति ऑफिशियल शपथ नहीं लेता बल्कि कॉन्स्टिट्यूशनल काउंसिल के चेयरमैन द्वारा घोषणा के बाद उसका काम शुरू हो जाता है। फिर ग्रैंड चांसलर राष्ट्रपति को एक चेन सौंपते हैं।

Image credits: freepik@www.slon.pics
Hindi

6- अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति हाथ में बाइबिल लेकर शपथ लेते हैं। ये एक परंपरा है, जिसे जॉर्ज वॉशिंगटन ने शुरू किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 साल का होता है।

Image credits: freepik@rawpixel.com
Hindi

7- भारत

भारत में सत्ता की बागडोर प्रधानमंत्री के पास होती है। यहां राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को शपथ दिलवाता है। शपथ के बाद मेहमानों के लिए राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज की व्यवस्था होती है।

Image Credits: freepik