फिलिस्तीनियों पर और सख्त हुआ इजराइल, Gaza के लोगों को बड़ी चेतावनी
Hindi

फिलिस्तीनियों पर और सख्त हुआ इजराइल, Gaza के लोगों को बड़ी चेतावनी

अब Gaza को पूरी तरह कब्जाने पर काम कर रहा इजराइल
Hindi

अब Gaza को पूरी तरह कब्जाने पर काम कर रहा इजराइल

इजराइल-हमास युद्ध के बीच अब यहूदी पूरी तरह से गाजा को अपने कब्जे में लेने पर काम कर रहे हैं।

Image credits: Getty
इजराइल ने Gaza में तेज किया मिलिट्री ऑपरेशन
Hindi

इजराइल ने Gaza में तेज किया मिलिट्री ऑपरेशन

इजराइली रक्षा मंत्री काट्ज ने गाजा में मिलिट्री ऑपरेशन तेज करने के आदेश दिए हैं। गाजा के कई इलाकों में लोगों को घर खाली करने को कहा है।

Image credits: Getty
राफा इलाके में लोगों से घर खाली करने को कहा
Hindi

राफा इलाके में लोगों से घर खाली करने को कहा

IDF प्रवक्ता ने गाजा के दक्षिणी राफा इलाके में लोगों को घर खाली करने और उत्तर की ओर जाने के लिए कहा है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza में बड़ी संख्या में इजराइली सैनिक तैनात

इजरायल ने गाजा में एक बड़े जमीनी हमले की प्लानिंग के साथ ही उस पर कब्जा करने के लिए हजारों सैनिकों को युद्ध में भेजा है।

Image credits: Getty
Hindi

आतंकी ढांचे को खत्म करना हमारा मकसद

हालांकि, इजराइल का कहना है कि उसके द्वारा मिलिट्री ऑपरेशन को बढ़ाने का मकसद आतंकवादियों और आतंकी ढांचे को खत्म करना है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली हमले में मारे गए 17 लोग

वहीं, इजराइली सेना द्वारा साउथ गाजा में रात भर की गई बमबारी में 17 लोग मारे गए, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। मरनेवालों में 13 महिलाएं और बच्चे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दो हफ्ते में इजराइल ने मारे 850 लोग

बता दें कि इजरायल ने 2 हफ्ते पहले गाजा पर दोबारा हमले शुरू किए, जिससे हमास के साथ दो महीने पुराना सीजफायर टूट गया। पिछले दो हफ्ते में गाजा में करीब 850 लोग मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने दी हमास को बड़ी चेतावनी

इजराइल ने साफ कहा है कि जब तक उसके 24 जिंदा बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक गाजा में इजराइली सेना बनी रहेगी।

Image credits: Getty

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खुशहाल शहर

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देश

हथियार रखने में अव्वल हैं इन 10 देशों के लोग, हर 100 पर कितनी बंदूकें

Bangladesh: यूनूस की 1 हरकत ने बढ़ाई भारत की चिंता, दुश्मन को न्योता