इजराइल-हमास युद्ध के बीच अब यहूदी पूरी तरह से गाजा को अपने कब्जे में लेने पर काम कर रहे हैं।
इजराइली रक्षा मंत्री काट्ज ने गाजा में मिलिट्री ऑपरेशन तेज करने के आदेश दिए हैं। गाजा के कई इलाकों में लोगों को घर खाली करने को कहा है।
IDF प्रवक्ता ने गाजा के दक्षिणी राफा इलाके में लोगों को घर खाली करने और उत्तर की ओर जाने के लिए कहा है।
इजरायल ने गाजा में एक बड़े जमीनी हमले की प्लानिंग के साथ ही उस पर कब्जा करने के लिए हजारों सैनिकों को युद्ध में भेजा है।
हालांकि, इजराइल का कहना है कि उसके द्वारा मिलिट्री ऑपरेशन को बढ़ाने का मकसद आतंकवादियों और आतंकी ढांचे को खत्म करना है।
वहीं, इजराइली सेना द्वारा साउथ गाजा में रात भर की गई बमबारी में 17 लोग मारे गए, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। मरनेवालों में 13 महिलाएं और बच्चे हैं।
बता दें कि इजरायल ने 2 हफ्ते पहले गाजा पर दोबारा हमले शुरू किए, जिससे हमास के साथ दो महीने पुराना सीजफायर टूट गया। पिछले दो हफ्ते में गाजा में करीब 850 लोग मारे गए हैं।
इजराइल ने साफ कहा है कि जब तक उसके 24 जिंदा बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक गाजा में इजराइली सेना बनी रहेगी।