इजरायली सेना दो बार हमास कमांडर याह्या सिनवार को पकड़ने के काफी करीब पहुंच गई थी। IDF सैनिक हाल में दो बार गाजा में उस सुरंग तक पहुंची, जहां आतंकी सिनवार के होने की खबर थी।
दो बार याह्या सिनवार तक इजराइली सैनिक पहुंचे लेकिन ठीक पहले वह भागने में कामयाब रहा। आईडीएफ लगातार सिनवार की तलाश में जुटी है लेकिन वह हाथ नहीं आया है।
इजराइल की खुफिया एजेंसियों की जानकारी से पता चला है कि याह्या सिनवार लंबे समय तक किसी एक जगह रहने की बजाय दूसरे स्थान पर चला जाता है, जिससे पकड़ में नहीं आ रहा है।
हिब्रू मीडिया आउटलेट्स ने मंगलवार को सूत्रों के हवालें जानकारी दी कि आईडीएफ ने याह्या सिनवार को पकड़ने दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस और आसपास में फोकस कर रही है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायल के साथ जंग शुरू होने के बाद गाजा के लोगों की भीड़ में छुपकर याह्या सिनवार दक्षिण की ओर चला गया और अभी खान यूनिस शहर में ही छुपा है।
रिपोर्ट के अनुसार,IDF को 6 दिसंबर को सिनवार के उसके खान यूनिस के घर में होने की खबर मिली थी। जब सेना वहां पहुंची तो सिनवार काफी करीब था लेकिन ऐन वक्त पर वह भाग निकला।
याह्या सिनवार साल 2017 से गाजा में हमास का प्रमुख है। 2017 में उसे इस्माइल हानिया की जगह चीफ बनाया गया। याह्या सिनवार इजराइल की जेल में लंबे समय तक रह चुका है।
सिनवार को 1989 में दो इजरायली सैनिकों और चार फिलिस्तीनियों के अपहरण-हत्या की साजिश में 4 आजीवन कारावार की सजा दी गई। 22 साल वह इजरायल की जेल में कैद रहा था।
22 साल बाद याह्या सिनवार को आईडीएफ सैनिक गिलाद शालित के बदले इजरायल ने रिहा किया। इजरायल का कहना है कि 7 अक्टूबर 2023 के हमले का सिनवार ही मास्टरमाइंड है।