Hindi

कैसे इजराइल को गच्चा दे रहा हमास का सबसे खूंखार आतंकी, मोसाद भी नाकाम

Hindi

कहां है याह्या सिनवार

इजरायली सेना दो बार हमास कमांडर याह्या सिनवार को पकड़ने के काफी करीब पहुंच गई थी। IDF सैनिक हाल में दो बार गाजा में उस सुरंग तक पहुंची, जहां आतंकी सिनवार के होने की खबर थी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना के हाथ नहीं आ रहा सिनवार

दो बार याह्या सिनवार तक इजराइली सैनिक पहुंचे लेकिन ठीक पहले वह भागने में कामयाब रहा। आईडीएफ लगातार सिनवार की तलाश में जुटी है लेकिन वह हाथ नहीं आया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना को कैसे गच्चा दे रहा हमास प्रमुख

इजराइल की खुफिया एजेंसियों की जानकारी से पता चला है कि याह्या सिनवार लंबे समय तक किसी एक जगह रहने की बजाय दूसरे स्थान पर चला जाता है, जिससे पकड़ में नहीं आ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना का क्या है प्लान

हिब्रू मीडिया आउटलेट्स ने मंगलवार को सूत्रों के हवालें जानकारी दी कि आईडीएफ ने याह्या सिनवार को पकड़ने दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस और आसपास में फोकस कर रही है।

Image credits: Getty
Hindi

कहां छुपा है हमास का खूंखार आतंकी

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायल के साथ जंग शुरू होने के बाद गाजा के लोगों की भीड़ में छुपकर याह्या सिनवार दक्षिण की ओर चला गया और अभी खान यूनिस शहर में ही छुपा है।

Image credits: Getty
Hindi

घर से इस तरह भागा याह्या सिनवार

रिपोर्ट के अनुसार,IDF को 6 दिसंबर को सिनवार के उसके खान यूनिस के घर में होने की खबर मिली थी। जब सेना वहां पहुंची तो सिनवार काफी करीब था लेकिन ऐन वक्त पर वह भाग निकला।

Image credits: Getty
Hindi

याह्या सिनवार कब बना हमास चीफ

याह्या सिनवार साल 2017 से गाजा में हमास का प्रमुख है। 2017 में उसे इस्माइल हानिया की जगह चीफ बनाया गया। याह्या सिनवार इजराइल की जेल में लंबे समय तक रह चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

याह्या सिनवार इजराइली जेल में कब रहा

सिनवार को 1989 में दो इजरायली सैनिकों और चार फिलिस्तीनियों के अपहरण-हत्या की साजिश में 4 आजीवन कारावार की सजा दी गई। 22 साल वह इजरायल की जेल में कैद रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल जेल से कैसे छूटा याह्या सिनवार

22 साल बाद याह्या सिनवार को आईडीएफ सैनिक गिलाद शालित के बदले इजरायल ने रिहा किया। इजरायल का कहना है कि 7 अक्टूबर 2023 के हमले का सिनवार ही मास्टरमाइंड है।

Image credits: Getty

इटली की PM ने आखिर क्या कह दिया ऐसा कि तिलमिला उठा पाकिस्तान

पाकिस्तानी लड़कियों को क्यों पसंद आ रहे भारतीय मर्द? सामने आई बड़ी वजह

दुनिया के 10 सबसे ताकतवर भूकंप, जब पलभर में मौत की नींद सोए लाखों लोग

75 दिन, 19 हजार मौतें...जानें क्या है इजराइल-हमास जंग की डेडलाइन?