Hindi

पाकिस्तान vs अफगानिस्तान: जंग हुई तो कौन-किस पर पड़ेगा भारी

Hindi

1. मिलिट्री रैंकिंग

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के मुताबिक, मिलिट्री ताकत में पाकिस्तान जहां दुनिया का 12वां सबसे ताकतवर देश है, तो वहीं अफगानिस्तान इस मामले में 145 देशों में से 118वें नंबर पर है।

Image credits: freepik
Hindi

2. टोटल मिलिट्री सैनिक

टोटल मिलिट्री सैनिक की बात करें तो पाकिस्तान के पास 17.04 लाख सैनिक हैं। वहीं अफगानिस्तान के पास केवल 80,000 सैनिक ही हैं।

Image credits: freepik
Hindi

3- पैरामिलिट्री फोर्सेस

पैरामिलिट्री के मामले में भी पाकिस्तान आगे है और उसके पास 5 लाख लोग हैं। वहीं, अफगानिस्तान के पास महज 80 हजार की पैरामिलिट्री फोर्स है।

Image credits: Getty
Hindi

4- एयरफोर्स सैनिक

पाकिस्तान के पास कुल 78,128 एयरफोर्स सैनिक हैं, जबकि अफगानिस्तान के पास कोई एयरफोर्स या नेवी नहीं है। यानी इस मामले में पाकिस्तान सीधे-सीधे अफगानों पर भारी है।

Image credits: freepik
Hindi

5- एयरक्राफ्ट

पाकिस्तान के पास 1399 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 979 रेडी हैं। इसके अलावा 328 फाइटर्स, 565 ट्रेनर्स, 373 हेलिकॉप्टर हैं। अफगानिस्तान के पास सिर्फ 3 ट्रांसपोर्टर और 6 हेलिकॉप्टर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

6- टैंक्स

पाकिस्तान के पास 2627 टैंक हैं, जिनमें 1839 रेडी कंडीशन में हैं। वहीं अफगानिस्तान के पास कोई टैंक नहीं है, लेकिन 5202 मिलिट्री व्हीकल्स हैं। पाकिस्तान के पास 17,516 व्हीकल्स हैं।

Image credits: X-@ogzhn_uyg
Hindi

7- मैनपावर

पाकिस्तान की आबादी 25.23 करोड़ है, जिसमें अवेलेबल मैनपावर 10.85 करोड़ है। वहीं अफगानिस्तान की आबादी 4 करोड़ है, जिसमें 1.56 करोड़ अवेलेबल मैनपावर है। 

Image credits: freepik
Hindi

पाकिस्तान पर क्यों भारी पड़ रहा तालिबान

अफगानिस्तान मिलिट्री पावर में पाकिस्तान के सामने कहीं नहीं टिकता, लेकिन उसके तालिबान लड़ाके गुरिल्ला युद्ध में माहिर हैं, जो जमीनी लड़ाई में पाकिस्तान की सेना पर भारी हैं। 

Image credits: freepik

दुनिया की 10 Worst इकोनॉमी: चौथे नंबर वाला तो ईरान का पड़ोसी

जंग से जूझ रहे ईरान में पेट्रोल कौड़ियों के भाव, इजराइल में कितना?

सबसे कम उम्र में वर्जिनिटी खो रहे इस देश के लोग, लिस्ट में भारत कहां?

दुनिया की कुल आबादी का 35% इन 2 देशों में, बाकी के 65% में 190 देश