Hindi

SHOCKING कीमतः1600 रु. kg अंगूर, 450 रु. दर्जन केला-60 रु. में 1 समोसा

Hindi

होश पाख्ता

रमजान के महीने में फलों की कीमत ने आम आदमी के होश पाख्ता कर दिए...

Image credits: Getty
Hindi

33 रु. का 1 केला

पाकिस्तान में जहां पर एक दर्जन केले का रेट 200 रु. था, वो रमजान में 400 रु. में बिका

Image credits: Our own
Hindi

कीमत डबल

स्ट्रॉबेरी की कीमत 150 रु. थी, लेकिन रमजान के इस महीने में यह 300 रु. तक पहुंच गया

Image credits: Our own
Hindi

कीमत ने किया हैरान

टमाटर की कीमत ने भी हर किसी को हैरान किया, वहां पर 40 रु. किलो वाला टमाटर 140 रु. में बिका

Image credits: Our own
Hindi

प्याज ने रुलाया

इंडिया में प्याज जहां 15 से 25 रु. किलो बिक रहा है, वहीं पाकिस्तान में इसका रेट 120 रु. किलो चल रहा है

Image credits: Our own
Hindi

खतरनाक नींबू

नींबू की कीमत ने सबसे ज्यादा होश उड़ा रखा है, पाकिस्तान में एक किलो नींबू का रेट 240 से 300 रु. है

Image credits: Our own
Hindi

सेब ने बिगाड़ा सेहत

इंडिया में अच्छा सेब जहां पर आपको 200 रु. किलो मिलता, वहीं पाकिस्तान में यह 450-500 रु. किलो है

Image credits: Our own
Hindi

खरबूज हुआ और लाल

पाकिस्तान में 150 रु. किलो बिकने वाला खरबूज भारत में 20-30 रु. किलो मिल रहा है

Image credits: Our own
Hindi

नहीं खा पाएंगे समोसा

OMG: एक पीस समोसे की कीमत 60 रु.। अगर इसमें सेव या छोले चाहिए तो रेट आपको डबल हो सकता है

Image credits: Our own
Hindi

खट्टे हैं अंगूर

अंगूर की कीमत भारत में जहां पर 120-150 रु. किलो है, वहीं पाकिस्तान में इस फल की कीमत 1600 रु. है

Image credits: Our own
Hindi

मजा ले रहे पाकिस्तानी

बढ़ती कीमतों पर पाकिस्तानी लोगों ने मजा लेते हुए कहा- यह पता कैसे चलेगा कि हम पाकिस्तानी मुसलमान हैं

Image Credits: Getty