Hindi

ये हैं नाटो के 15 खास हथियार जिनके दम पर रूस का सामना कर रहा यूक्रेन

Hindi

दो साल से रूस का सामना कर रहा यूक्रेन

24.2.2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तब कहा गया कि कीव 10 दिन में गिर जाएगा। NATO से मिल रही मदद के चलते यूक्रेन 2 साल से जंग लड़ रहा है। जानें इसे कौन से खास हथियार मिले हैं।

Image credits: X- @kadonkey
Hindi

लड़ाकू विमान F-16

अमेरिका ने यूक्रेन को अपना ताकतवर लड़ाकू विमान F-16 देने का फैसला किया है। एक इंजन वाला यह विमान पश्चिमी हथियारों के साथ रूस के लिए बड़ी चुनौती होगा।

Image credits: X- US Civil Defense News
Hindi

पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम

अमेरिका ने यूक्रेन को अपना पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम दिया है। 70km तक यह बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और विमानों को हवा में नष्ट कर सकता है।

Image credits: X-@SprinterFamily
Hindi

स्टारस्ट्रीक मिसाइल

स्टारस्ट्रीक जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इससे विमान और हेलिकॉप्टर को निशाना बनाया जा सकता है। इसे अकेला सैनिक फायर कर सकता है। इसे वाहन पर भी लगाया जा सकता है।

Image credits: X- Defense News Nigeria
Hindi

स्टिंगर एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल

यूक्रेन को भारी मात्रा में स्टिंगर एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल मिले हैं। इससे लड़ाकू विमान से लेकर हेलिकॉप्टर तक को एक सैनिक गिरा सकता है। इसका रेंज 11000 फीट है।

Image credits: X-@praisethesteph
Hindi

Himars रॉकेट सिस्टम

अमेरिका ने यूक्रेन को हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (Himars) दिया है। इसका रेंज 80 किलोमीटर है।

Image credits: X-AERIAL WARRIOR
Hindi

जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल

अमेरिका और UK ने यूक्रेन को बड़ी संख्या में जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल दिए हैं। इससे एक सैनिक 2.5 किलोमीटर तक टैंक को बड़ी आसानी से नष्ट कर सकता है। यह मिसाइल सटीक वार करता है।

Image credits: X-@BRAVE1ua
Hindi

Nlaw एंटी टैंक मिसाइल

Nlaw भी जेवलिन की तरह एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है। इसका रेंज 20 मीटर से 800 मीटर है। यह तेज रफ्तार वाहन को भी नष्ट कर देता है।

Image credits: X-@BRAVE1ua
Hindi

M777 हॉवित्जर

दो देशों के बीच जंग होने पर तोप बड़ी भूमिका निभाते हैं। अमेरिका और इसके सहयोगियों ने इसके लिए यूक्रेन को M777 हॉवित्जर दिया है। इसका रेंज 40 किलोमीटर है।

Image credits: X-IanMatveev
Hindi

M270 MLRS

अमेरिका ने यूक्रेन को M270 MLRS (Multiple Launch Rocket System) दिया है। इससे 160 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार किया जा सकता है। एक लॉन्चर में 12 रॉकेट लोड होते हैं।

Image credits: X-@MyLordBebo
Hindi

Scalp मिसाइल

फ्रांस ने यूक्रेन को Scalp मिसाइल दिया है। इस क्रूज मिसाइल का रेंज 550 किलोमीटर है। यह अपने साथ 400kg विस्फोटक ले जाता है।

Image credits: X-Harry Boone
Hindi

स्टॉर्म शैडो

यूके ने यूक्रेन को अपना स्टॉर्म शैडो मिसाइल दिया है। हवा से दागे जाने वाले इस मिसाइल का रेंज 250 किलोमीटर है।

Image credits: X-Brian NATO Sea division
Hindi

ATACMS मिसाइल

अमेरिका ने यूक्रेन को ATACMS मिसाइल दिए हैं। इससे 300 किलोमीटर दूर तक हमला किया जा सकता है।

Image credits: X-Coronel Pescanov
Hindi

चैलेंजर 2 टैंक

जमीन पर होने वाली लड़ाई में टैंक की बड़ी भूमिका होती है। इसके लिए यूके ने यूक्रेन को चैलेंजर 2 टैंक दिया है। 75 टन के इस टैंक को चलाने के लिए चार लोगों की जरूरत होती है।

Image credits: X-Nicholas Drummond
Hindi

M1 अब्राम्स टैंक

अमेरिका ने M1 अब्राम्स टैंक दिए हैं। 67 टैंक का यह टैंक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है। इसे चलाने के लिए चार लोगों की जरूरत होती है।

Image credits: X-Psycho_Yank
Hindi

लेपर्ड 2 टैंक

जर्मनी ने यूक्रेन को अपना प्रसिद्ध लेपर्ड 2 टैंक दिया है। इसमें कई लेयर की सुरक्षा दी गई है। इसके मेन गन से 120mm के नाटो गोले दागे जाते हैं।

Image Credits: X-Krystian Pograniczny