Hindi

इन 2 मुस्लिम देशों की मुसीबत बढ़ाएगा ट्रंप का एक फैसला, आखिर क्या?

Hindi

ट्रंप की दोटूक- फिलिस्तीनियों को पनाह दें जॉर्डन-मिस्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कहा है कि Gaza के विस्थापित फिलिस्तीनी लोगों को मिस्र और जॉर्डन अपने देशों में पनाह दें।

Image credits: X-Donald J. Trump
Hindi

मुस्लिम देश पनाह दें, ताकि गाजा के लोग शांति से रह सकें

ट्रंप के मुताबिक, गाजा में भारी तबाही हुई है, जिसके चलते वहां अब रहने लायक माहौल नहीं है। मैं चाहता हूं कि गाजा के लोगों को मुस्लिम देश जगह दें, ताकि वो वहां शांति से रह सकें।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रंप के बयान पर हमास का पलटवार

वहीं, ट्रंप के इस बयान पर हमास का कहना है कि हम इस प्रस्ताव को कभी नहीं मानेंगे। अगर कोई ये सोचता है कि फिलिस्तीनियों को जबरन हटा देंगे तो ऐसा संभव नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली मंत्री ने किया ट्रंप की बात का समर्थन

इजराइल के वित्त मंत्री स्मोट्रिच ने ट्रम्प के इस प्रपोजल को सही ठहराया है। उन्होंने कहा- गाजा के लोगों को अच्छी जिंदगी शुरू करने के लिए दूसरी जगह खोजने में मदद करना अच्छा फैसला है।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रंप ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से की बात

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से बात की है। वो जल्द ही मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी से भी चर्चा करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

15 महीने में 46000 मौतें

गाजा में इजराइल-हमास के बीच 15 महीनों की जंग में करीब 46000 मौतें हुई हैं। इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।

Image credits: Freepik@kadikari
Hindi

Gaza की 60% इमारतें तबाह

इजराइली सेना के हमले में गाजा शहर पूरी तरह खंडहर बन चुका है। IDF के हमले के चलते 20 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। गाजा शहर की 60% से ज्यादा इमारतें मलबे का ढेर बन चुकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिस्र नहीं दे रहा शरणार्थी के तौर पर मान्यता

7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल-हमास के बीच शुरू हुई जंग के बाद हजारों फिलिस्तीनी नागरिक मिस्र पहुंचे हैं। हालांकि, मिस्र की सरकार ने उन्हें शरणार्थी के तौर पर मान्यता नहीं दी है।

Image credits: Getty

बांग्लादेश के बुरे दिन शुरू, रोकी गई सभी तरह की मदद

बुर्ज खलीफा में हैं कितनी मंजिलें, कितनी है ऊंचाई, Top 10 रोचक फैक्ट्स

बुर्ज खलीफा से ग्रीनलैंड टावर तक, ये हैं दुनिया की Top 10 ऊंची इमारतें

कौन हैं जेफ बेजोस की प्रेमिका सांचेज, ट्रंप के समारोह में मचाई सनसनी