Hamas को आखिर कौन दे रहा पैसे, कहां से मिल रही आतंकियों को फंडिंग?
World news Oct 17 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:NBC Chicago
Hindi
हमास के आतंकियों को एक-एक कर खत्म कर रहा इजराइल
फिलिस्तीन समर्थक आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला बोल मुसीबत मोल ले ली। इजराइल अब चुन-चुनकर आतंकियों को मार रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
हमास के पास कहां से आता है इतना पैसा?
हालांकि, हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर 5 हजार रॉकेट से हमला किया। ऐसे में सवाल उठता है कि हमास जैसे आतंकी संगठन के पास इतना पैसा और गोला-बारूद कहां से आ रहा है?
Image credits: freepik
Hindi
कई इस्लामिक देश करते हैं हमास को फंडिंग
हमास के पास ग्लोबल फंडिंग नेटवर्क है। उसे एक नहीं बल्कि कई इस्लामिक देश फंडिंग करते हैं। हमास के पास फंडिंग के कई जरिए हैं, जिनसे उसे आर्थिक मदद मिलती है।
Image credits: freepik
Hindi
हमास की फंडिंग में सबसे बड़ा हाथ ईरान का
हमास की फंडिंग में सबसे बड़ा हाथ ईरान का है। ईरान के मौलवी शासकों पर हमास को हथियार देने और इजराइल के खिलाफ हमला करने के आरोप अक्सर लगते रहे हैं।
Image credits: The times of israel
Hindi
इस्लामिक देश कतर भी देता है हमास को फंडिंग
इसके अलावा इस्लामिक देश कतर ने भी गाजा को करोड़ों डॉलर की मदद की है। ये पैसा गाजा में रहने वाले हमास आतंकियों तक आसानी से पहुंचता है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास को सीक्रेट नेटवर्क के जरिए मिलती है बड़ी रकम
इसके अलावा हमास ने एक सीक्रेट नेटवर्क बनाया है, जिसमें कंपनियों के जरिए सैकड़ों मिलियन डॉलर की रकम आती है। यही वजह है कि अमेरिका ने तुर्की और सऊदी अरब की कई फर्मों को बैन किया है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने हमास की फंडिंग के कई सोर्स किए बंद
इसके साथ ही हमास के पास क्रिप्टो करेंसी के जरिए भी पैसा आ रहा था, जिसे अब इजराइल ने बैन कर दिया है। इजराइल का कहना है कि ज्यादातर क्रिप्टो अकाउंट हमास से जुड़े थे।