शर्म-अल-शेख में गाजा पीस सम्मिटः इन 6 प्रमुख प्वाइंट पर डिस्कसन लेकिन मुख्य चुनौतियां तो आगे हैं...

गाजा पीस सम्मिट को लेकर कई तरह की कयासबाजी का दौर जारी है। इस बीच माना जा रहा है कि कुछ प्वाइंट्स पर असहमति देखने को मिल सकती है। कई देशों के द्वारा इस पर प्रतिक्रिया भी दी जा रही है। 

Share this Video

इजिप्ट के शहर शर्म-अल-शेख में गाजा पीस सम्मिट आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता डोनाल्ड ट्रंप और मिश्र के राष्ट्रपति अल- सीसी करेंगे, इसमें गाजा पीस प्लान के प्रथम चरण पर डिस्कशन होगा और विभिन्न देशों के प्रस्ताव पर भी बातचीत हो सकती है। डिस्कशन में प्रमुख रूप से बंधकों की रिहाई, युद्ध विराम और किस तरह से गाजा पुन: निर्माण होगा उसे पर बातचीत होना है। लेकिन विभिन्न देशों के विरोधाभासी प्रस्ताव को देखते हुए इस पर कोई भी फाइनल डिसीजन लेना आसान नहीं होगा। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि इस पीस सम्मिट का क्या भविष्य होगा। 

Related Video