Life Management: गुब्बारों पर नाम लिखकर कमरे में रखा गया, सभी को अपने नाम का गुब्बारा ढूंढना था…क्या ऐसा हुआ?

कुछ लोग हमेशा अपनी ही समस्याओं में उलझे रहते हैं। जबकि उन्हें पता होता है कि वो पास खड़े व्यक्ति की मदद करके उसकी परेशानी आसानी से दूर कर सकते हैं। ऐसा करने से संभव है कोई दूसरा व्यक्ति आपकी मदद करने को तैयार हो जाए और आपकी परेशानी भी दूर हो सके।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 6:38 AM IST

उज्जैन. हमेशा अपने आस-पास रहने वाले लोगों की मदद करना, इसी सोच के साथ हमें काम करना चाहिए। ऑफिशियल लाइफ ही नहीं बल्कि सामाजिक जीवन में भी हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है हम एक-दूसरे की मदद करें तो सभी की तकलीफ दूर हो सकती है। 

जब कंपनी के मैनेजर ने कर्मचारियों को दिया एक टास्क
बहुत बड़ी कंपनी ने एक मीटिंग आयोजित थी। उसमें बहुत सारे कर्मचारियों को बुलाया। मीटिंग दिन भर चलनी थी, इसलिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई। भोजन समाप्त हुआ और लोग वापस लौटने लगे। दरवाजे पर हर व्यक्ति को एक गुब्बारा दे दिया गया और उस पर अपना नाम लिखने के लिए कहा गया।
सारे गुब्बारे दूसरे कमरे में रख दिए गए। फिर लोगों को कमरे में जाकर अपना गुब्बारा खोजने को कहा गया; वह भी महज तीन मिनट में। सुनते ही लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए गुब्बारा खोजने लगे। 
इस धक्कामुक्की के कारण कमरे में भारी अराजकता फैल गई। लोग एक-दूसरे से टकरा रहे थे, ऊपर गिर रहे थे, गुब्बारा खोजने के बजाय उनका वक्त अपना बचाव करने में ही निकल गया, और किसी भी व्यक्ति को अपने नाम का गुब्बारा नहीं मिला।
फिर उनसे कहा गया कि अब वे एक-एक कर कमरे में जाएं और कोई भी एक गुब्बारा उठाकर ले आएं। देखें कि उस गुब्बारे पर किसका नाम लिखा है। और जिसका नाम लिखा है, उस व्यक्ति को गुब्बारा दे दें। 
इस तरह दो मिनट में ही हर व्यक्ति को अपना नाम लिखा गुब्बारा मिल गया। तब कंपनी के मैनेजर ने कहा कि “हमें ठीक इसी तरह मिल-जुलकर अपना काम करना है। हमारी कंपनी तभी सफल होगी जब आप सब अपना काम करने के साथ-साथ अपने साथियों की भी मदद करेंगे। ये मीटिंग इसीलिए रखी गई थी ताकि आप सभी साथ काम करने के बारे में जाने और उसका महत्व समझें।” कर्मचारी अपने बॉस की बात समझ चुके थे। 

लाइफ मैनेजमेंट
जीवन में भी यही होता है कि लोग अपने इर्द-गिर्द खुशियों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन वह उन्हें नहीं मिल रही। असल में दूसरों की खुशी में ही हमारी खुशी है। आप उन्हें उनकी खुशियां सौंप दें, आपको अपनी खुशी मिल जाएगी।


 

Latest Videos

ये खबरें भी पढ़ें...

Life Management: चित्रकार ने पेंटिंग पर लिखा-इसमें कोई गलती हो तो बताएं…शाम को उसने पेंटिंग देखी तो दंग रह गया

Life Management: राजा ने साधु को राज-पाठ सौंप दिया, बाद में साधु ने उस राजा को नौकर बना लिया…फिर क्या हुआ?

Life Management: जब एक बुढ़िया ने शिवाजी महाराज को कहा मूर्ख, शिवाजी ने कारण पूछा तो बताई उनकी ये गलती

Life Management: पूरा खजाना देने के बाद भी फकीर का भिक्षा पात्र नहीं भर पाया राजा…कारण भी बहुत अनोखा था

Life Management: साधु किसी गरीब को सोने का सिक्का देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने राजा को दे दिया…जानिए क्यों?

Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
20 Oct. 2024 को Karwa Chauth, जानें कब निकलेगा चांद? ये है शुभ मुहूर्त
चुनाव में हार-गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ? । Baba Siddique Death
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
जब खुद हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को दौड़ाने उतरे UP STF चीफ ADG Amitabh Yash #Shorts