गुजरात पालिका- पंचायत: BJP की एकतरफा जीत, ओवैसी की पार्टी को गोधरा में 7 सीट, कांग्रेस का बुरा हाल
गुजरात पालिका- पंचायत: BJP की एकतरफा जीत, ओवैसी की पार्टी को गोधरा में 7 सीट, कांग्रेस का बुरा हाल
गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। वहीं भाजपा को भारी समर्थन मिला है। पीएम मोदी ने भी जीत पर लोगों का शुक्रिया किया है। पीएम मोदी ने कहा, पूरे गुजरात में नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के परिणाम स्पष्ट संदेश देते हैं कि गुजरात भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ है। मैं भाजपा के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह के लिए गुजरात के लोगों को नमन करता हूं।