साल 2025 पर किस राशि के लिए कैसा रहेगा, ये सभी जानना चाहते हैं। साथ ही इस साल पर किस ग्रह का सबसे ज्यादा असर होगा, ये भी एक जिज्ञासा का विषय है। अंक ज्योतिष से जानें साल 2025 पर किस ग्रह का प्रभाव रहेगा।
संख्या शास्त्र के अनुसार इन तारीखों में जन्मे लोग २०२५ के नए साल में दोगुना धन और आर्थिक लाभ प्राप्त करेंगे।
2025 में, प्रत्येक व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से प्रभाव पड़ेगा। कुछ पर सकारात्मक प्रभाव, कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव।
विद्वानों के अनुसार, कुछ खास तारीखों में जन्मी लड़कियां भाग्यशाली होती हैं।
संख्या शास्त्र के अनुसार, इन चार तारीखों को जन्मे लोग जन्मजात प्रतिभाशाली होते हैं, धन और यश इनके पीछे-पीछे घूमता है।
अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के मूलांक का जिक्र किया गया है. मूलांक 1 वालों के बारे में आज यहां बताया जा रहा है.
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल है। इसे ग्रहों का सेनापति माना जाता है। मूलांक 9 वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं।