Hindi

Numerology: मोबाइल नंबर में 88 का संयोग, शुभ या अशुभ?

Hindi

मोबाइल नंबर पर अंक शास्त्र का असर

अंक शास्त्र यानी न्यूमरोलॉजी भी भविष्य जानने की एक प्राचीन विधा है। इसमें अंकों के कुछ संयोग को शुभ तो कुछ को अशुभ माना गया है। आगे जानें ऐसे ही एक अशुभ संयोग के बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

88 का संयोग शुभ या अशुभ?

अंक ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी के मोबाइल नंबर में 88 का संयोग बनता है यानी लगातार 2 बार 8 आता है तो इसे अशुभ मानना चाहिए। ऐसे लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किस ग्रह का अंक है 8?

अंक शास्त्र के अनुसार, अंक 8 शनिदेव से संबंधित है। जिस किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर में 88 नंबर का संयोग बनता है, ऐसे लोगों पर शनि का प्रभाव बहुत ज्यादा देखा गया है।

Image credits: Getty
Hindi

88 यानी शनि की दोतरफा मार

जिनके मोबाइल नंबर में 88 होता है उन्हें शनि की दोतरफा मार झेलनी पड़ती है यानी उनके जीवन में आम लोगों से दोगुनी समस्याएं होती हैं जिनका निराकरण करना संभव नहीं होता।

Image credits: Getty
Hindi

88 नंबर वाले जा सकते हैं डिप्रेशन में

अंक शास्त्र की मानें तो मोबाइल नंबर में 88 नंबर का संयोग व्यक्ति के कर्ज में डूबा सकता है या ऐसा व्यक्ति बीमारी से ग्रसित रहता है। ऐसे लोग डिप्रेशन में भी जा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मोबाइल नंबर कैसे डालता है लाइफ पर असर?

अंक ज्योतिष के अनुसार मोबाइल नंबर आपके नाम से सीधे जुड़ा होता है, जिसके कारण उन अंकों का आपके जीवन पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से थोड़ा-बहुत असर जरूर होता है।

Image credits: Getty

Rajyog: जन्म की तारीख से जानें, आपका राजयोग है या नहीं?

इन तारीखों पर जन्मी लड़कियां होती हैं लकी, पति को बना देती हैं मालामाल

इन 3 तारीखों पर जन्में लोगों को रंक से राजा बना देते हैं शनिदेव

साल 2024 पर रहेगा शनि का प्रभाव, जानें क्यों खास है अंक ‘24’?