इन तारीखों पर जन्मी लड़कियां होती हैं लकी, पति को बना देती हैं मालामाल
Hindi

इन तारीखों पर जन्मी लड़कियां होती हैं लकी, पति को बना देती हैं मालामाल

मूलांक 7 वाली लड़कियां होती हैं लकी
Hindi

मूलांक 7 वाली लड़कियां होती हैं लकी

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है। ऐसी लड़कियां बहुत ही लकी यानी किस्मत वाली होती हैं।

Image credits: Getty
पति को बना देती हैं मालामाल
Hindi

पति को बना देती हैं मालामाल

7 मूलांक वाली लड़कियों की शादी जिसके साथ भी होती है, वो व्यक्ति चाहे कितना भी गरीब क्यों न हो, जल्दी ही अमीर हो जाता है और जीवन के सभी सुख भोगता है।

Image credits: Getty
इन पर होती है कुबेर की कृपा
Hindi

इन पर होती है कुबेर की कृपा

मूलांक 7 वाली लड़कियों पर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा होती है। इसलिए इन्हें अपने जीवन में कभी पैसों की कोई कमी नहीं होती। 30 की उम्र के बाद ये और भी भाग्यशाली हो जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

होती है सेल्फ डिपेंड

मूलांक 7 वाली सेल्फ डिपेंड होती है यानी या तो कोई बिजनेस करती हैं या किसी कंपनी में ऊंचे पद पर काम करती हैं। ये अपनी पहचान खुद बनाती है और जीवन का हर फैसला खुद करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इन फील्ड्स में कमाती हैं नाम

7 मूलांक वाली लड़कियां वैसे तो हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती हैं, लेकिन, मीडिया, लेखन, शिक्षा, ज्योतिष और आयुर्वेद में इन्हें विशेष सफलता मिलने के योग बनते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रिश्तों का करती हैं सम्मान

ये लड़कियां प्यार के मामले में बहुत सेंसेटिव होती हैं। ये हर रिश्ते को सम्मान देती हैं। अपने पार्टनर के प्रति हमेशा ईमानदार रहती हैं। अपनी फैमिली को हर सुख-सुविधा देती हैं। 

Image credits: Getty

इन 3 तारीखों पर जन्में लोगों को रंक से राजा बना देते हैं शनिदेव

साल 2024 पर रहेगा शनि का प्रभाव, जानें क्यों खास है अंक ‘24’?

मोबाइल नंबर में हैं ये 2 अंक, तो बार-बार इलाज में खर्च होगा पैसा

26 मई का राशिफल: कौन पैसा उधार देने-लेने से बचे-किसे मिलेगी खुशखबरी?