Rajyog: जन्म की तारीख से जानें, आपका राजयोग है या नहीं?
Ank Jyotish Mar 11 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
आपका राजयोग है या नहीं, जानें
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी कुंडली में राजयोग है या नहीं, तो बता दें कि आप अपने जन्म की तारीख से आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं।
Image credits: Getty
Hindi
राजयोग पता करने का बेहद आसान तरीका जानें
एस्ट्रो ज्ञान ने कुंडली में राजयोग पता करने का बेहद आसान तरीका बताया है। जिसके अनुसार- पहला स्टेप- अपने जन्म की तारीख को एक पेज पर लिखें- जैसे 15/07/1993
Image credits: Getty
Hindi
जन्म की तारीख से अपना मुलांक निकालें
दूसरा स्टेप- अब आपको मुलांक निकालना है। मुलांक निकालने का तरीका- अपने जन्म की तारीख के नंबर को जोड़ें- जैसे- 15 का 1+5=6 यदि आपके जन्म की तारीख 1 से 9 तक है तो इसे ऐसे ही रहने दें।
Image credits: Getty
Hindi
डेट ऑफ बर्थ के सारे नंबर को जोड़ कर भाग्यांक निकालें
तीसरा स्टेप- अब आपको भाग्यांक निकालना है। इसमें डेट ऑफ बर्थ के सारे नंबर को जोड़ देना है। जैसे- 15/07/1993 का भाग्यांक निकालने के लिए-1+5+7+1+9+9+3=35=3+5=8, तो भाग्यांक हुआ 8
Image credits: Getty
Hindi
जन्म की तारीख और मुलांक, भाग्यांक सभी के नंबर एक लाइन में लिख लें
अब फोर्थ स्टेप- अब आपने जन्म की तारीख और मुलांक, भाग्यांक सभी के नंबर एक लाइन में लिख लें-
DOB- 15/07/1993
मुंलाक- 6
भाग्यांक- 8
1,5,7,1,9,9,6,8
Image credits: Getty
Hindi
1,6,8 ये तीनों नंबर आ रहे तो आपका भी बनता है राजयोग
अब आपको यह देखना है कि 1,6,8 ये तीनों नंबर आपके डेट ऑफ बर्थ में, भाग्यांक और मुलांक को मिला कर आ रहे हैं या नहीं। यदि ये तीनों नंबर आ रहे हैं तो आपका भी बनता है राजयोग।
Image credits: Getty
Hindi
आपको मिलेगा राजयोग
यदि ये तीनों नंबर हैं तो जीवन में एक बार आप राजयोग जरूर करेंगे।