क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी कुंडली में राजयोग है या नहीं, तो बता दें कि आप अपने जन्म की तारीख से आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं।
एस्ट्रो ज्ञान ने कुंडली में राजयोग पता करने का बेहद आसान तरीका बताया है। जिसके अनुसार- पहला स्टेप- अपने जन्म की तारीख को एक पेज पर लिखें- जैसे 15/07/1993
दूसरा स्टेप- अब आपको मुलांक निकालना है। मुलांक निकालने का तरीका- अपने जन्म की तारीख के नंबर को जोड़ें- जैसे- 15 का 1+5=6 यदि आपके जन्म की तारीख 1 से 9 तक है तो इसे ऐसे ही रहने दें।
तीसरा स्टेप- अब आपको भाग्यांक निकालना है। इसमें डेट ऑफ बर्थ के सारे नंबर को जोड़ देना है। जैसे- 15/07/1993 का भाग्यांक निकालने के लिए-1+5+7+1+9+9+3=35=3+5=8, तो भाग्यांक हुआ 8
अब फोर्थ स्टेप- अब आपने जन्म की तारीख और मुलांक, भाग्यांक सभी के नंबर एक लाइन में लिख लें-
DOB- 15/07/1993
मुंलाक- 6
भाग्यांक- 8
1,5,7,1,9,9,6,8
अब आपको यह देखना है कि 1,6,8 ये तीनों नंबर आपके डेट ऑफ बर्थ में, भाग्यांक और मुलांक को मिला कर आ रहे हैं या नहीं। यदि ये तीनों नंबर आ रहे हैं तो आपका भी बनता है राजयोग।
यदि ये तीनों नंबर हैं तो जीवन में एक बार आप राजयोग जरूर करेंगे।