Birth Dates: इन तारीखों में जन्मे लोग भूलकर भी न खाएं मांस-शराब
अंक ज्योतिष के अनुसार, आपकी जन्मतिथि पर ग्रहों का गहरा असर होता है। कहते हैं कि कुछ खास तारीखों पर पैदा हुए लोगों को शराब और मांस से बिल्कुल दूर रहना चाहिए। ऐसा न करने पर कुछ ग्रहों का बुरा प्रभाव झेलना पड़ सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्मतिथि का जीवन पर गहरा असर होता है। इससे व्यक्ति का स्वभाव, सेहत और किस्मत तय होती है। कुछ तारीखों में जन्मे लोगों को मांसाहार और शराब से दूर रहना चाहिए।
7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोगों पर केतु का असर होता है, इसलिए इन्हें मांस-शराब से बचना चाहिए। 8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोगों पर शनि का प्रभाव होता है, इन्हें तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।
2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोगों पर चंद्रमा का असर होता है, इन्हें शराब से बचना चाहिए। 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोगों पर गुरु का प्रभाव होता है, इन्हें मांस-शराब से दूर रहना चाहिए।
ये सभी मान्यताएं अंक ज्योतिष पर आधारित हैं। विज्ञान के अनुसार भी शराब और ज्यादा मांसाहार सेहत के लिए हानिकारक है। ज्योतिष कुछ भी कहे, अच्छी आदतें हमेशा जीवन को बेहतर बनाती हैं।
अंक ज्योतिष: Find your aaj ka ank jyotish bhavishyafal by numerology chart and other alphabet numbers numerology tips at Asianet Hindi News