अजमेर में बारिश का कहर: देखते ही देखते कुएं में समा गया मकान, Video वायरलअजमेर के नाथूथला गांव में भारी बारिश के कारण एक कुआं ढह गया, जिससे उसके पास बना मकान भी कुएं में समा गया। स्थानीय निवासी लक्ष्मण चीता ने समय रहते अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।