जिस घर में होते हैं ये 3 काम, वहां हमेशा बनी रहती हैं महालक्ष्मी की कृपा

आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) भारत के महान विद्वानों में से एक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। उन्हें न केवल किताबी विषयों का बल्कि जीवन की अच्छी और बुरी दोनों तरह की परिस्थितियों का अनुभव था।

उज्जैन. आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपने जीवन में कई ग्रंथों की रचनाएं की। इनमें से कुछ आज भी उपलब्ध है। उनके द्वारा लिखे गए नीति शास्त्र की बातें आज भी बहुत लोकप्रिय हैं। इसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है। आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया है, जो अगर किसी घर में हो तो वहां हमेशा धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और उस घर में कभी किसी बात का अभाव नहीं होता। आगे जानिए कौन-से हैं वो 3 काम…

जिस घर में विद्वानों का सम्मान होता है
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में विद्वानों का सम्मान होता है उस घर में हमेशा देवी लक्ष्मी निवास करती हैं और वहां किसी बात की कोई कमी भी नहीं रहती। क्योंकि जिस घर में विद्वानों की बात मानी जाती है वहां हमेशा शुभ कार्य होते हैं और कोई भी गलत काम नहीं होता। महालक्ष्मी ऐसे ही घर में निवास करना पसंद करती हैं जहां पूजा-पाठ, हवन-यज्ञ आदि धार्मिक कार्य समय-समय पर होते रहते हैं। इसलिए कहा गया है कि मनुष्य को सदैव ज्ञानी लोगों की संगति में रहना चाहिए और उसकी बातें माननी चाहिए।

जिस घर में होता है अन्न का सम्मान
जिस घर में अन्न का सम्मान होता है यानी झूठन नहीं छोड़ी जाती और उसका भंडारण भी उचित तरीके से किया जाता है। ऐसे घरों को छोड़कर मां लक्ष्मी कभी कहीं जातीं। धार्मिक मान्यता के अनुसार अन्न को ब्रह्मा का रुप माना गया है इसलिए कभी भी अन्न का अत्यधिक उपभोग नहीं करना चाहिए न ही उसका दुरुपयोग करना चाहिए यानी अन्न को फेंकना नहीं चाहिए। भोजन करते समय थाली में उतना ही लेना चाहिए, जितना खा सकें।

Latest Videos

पति-पत्नी के बीच समर्पण भाव
जिस घर में पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहते हैं और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं वहां हमेशा खुशहाली और सुख-समृद्धि बनी रहती है। देवी लक्ष्मी को ऐसे ही घर में रहना पसंद होता है, ऐसा धर्म ग्रंथों में लिखा है। और जिन घरों में पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहते हैं, वहां गरीब बनी रहती हैं। इसलिए पति-पत्नी को हमेशा प्रेमपूर्वक ही रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

इस तरह का पर्स बन सकता है दुर्भाग्य का कारण, इसमें रखी ये चीजें भी बढ़ती हैं बैड लक


Feng Shui Tips for Prosperity: नौकरी में तरक्की और धन लाभ के लिए ध्यान रखें ये 5 आसान फेंगशुई टिप्स

ये 4 कारण उड़ा सकते हैं किसी की भी रातों की नींद, हमेशा बनी रहती है बैचेनी
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat