गणेश चतुर्थी : घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करते समय रखें इन बातों ध्यान

इस बार 2 सितंबर, सोमवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है। इस दिन घर-घर में भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है और पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है।

उज्जैन. गणेश चतुर्थी में 10 दिनों तक रोज अलग-अलग भोग लगाकर प्रार्थना की जाती है जिससे श्रीगणेश हमारे सभी संकट दूर करेंगे। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, इन 10 दिनों में हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ये काम इस प्रकार हैं...

1) गणेशजी की स्थापना से लेकर विसर्जन तक (10 दिन) घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। गंदगी न करें। जिस स्थान पर गणेश प्रतिमा हो, वहां विशेष रूप से सफाई करें।

Latest Videos

2) 10 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करें यानी पत्नी के साथ संबंध न बनाएं।

3) किसी पर क्रोध न करें। संयम से काम लें। किसी से झूठ न बोलें।

4) घर में नॉनवेज न पकाएं और न ही शराब पिएं।

5) जब तक भगवान श्रीगणेश घर में स्थापित रहें, तब तक घर पर ताला न लगाएं। कोई न कोई सदस्य घर में जरूर रहे।

6) संभव हो तो लहसुन और प्याज का इस्तेमाल भी भोजन में न करें।

7) कोई ऐसी चीज घर में न लाएं, जिससे घर की पवित्रता भंग हो।

8) अपवित्र अवस्था में भगवान श्रीगणेश की पूजा न करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई
Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा