गुड़ी पड़वा 13 अप्रैल को, इस दिन ध्वज लगाने की है परंपरा, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

इस बार 13 अप्रैल, मंगलवार को गुड़ी पड़वा है। इसे हिंदू नववर्ष के रूप में मनाते हैं। इस दिन मंदिरों में नए ध्वज लगाने की परंपरा है। कुछ लोग अपने घरों पर भी इस दिन ध्वज लगाते हैं। घर पर ध्वज लगाना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

उज्जैन. इस बार 13 अप्रैल, मंगलवार को गुड़ी पड़वा है। इसे हिंदू नववर्ष के रूप में मनाते हैं। इस दिन मंदिरों में नए ध्वज लगाने की परंपरा है। कुछ लोग अपने घरों पर भी इस दिन ध्वज लगाते हैं। घर पर ध्वज लगाना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार ध्वज लगाने का कुछ और ही कारण और लाभ हैं। आज हम आपको ध्वज से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

ध्वज का रंग
वैसे तो ध्वज कई रंगों के होते हैं जैसे- पीला, लाल, नारंगी आदि, लेकिन इन सभी में केसरिया का खास महत्व है। घर की छत पर केसरिया ध्वज लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Latest Videos

किस दिशा में लगाएं ध्वज?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ऊपर वायव्य कोण में ध्वज लगाना शुभ रहता है। अगर ऐसा करना संभव न हो तो किसी योग्य वास्तु शास्त्री से सलाह लेकर ध्वज लगाएं।

कैसा होना चाहिए ध्वज?
ध्वज दो आकार का होता है एक त्रिभुजाकार और दूसरा दो त्रिभुजाकार। दोनों में से कोई एक प्रकार का ध्वज लगा सकते हैं। स्वास्तिक या ॐ लगा हुआ केसरिया ध्वज हो तो और भी अच्छा रहता है।

ध्वज के लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर ध्वज लगाने से यश, कीर्ति और विजय मिलती है। साथ ही रोग, शोक व दोष का नाश होता है और घर की सुख व समृद्धि बढ़ती है।

गुड़ी पड़वा के बारे में ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और आंध्र प्रदेश में उगादि के नाम से मनाया जाता है हिंदू नववर्ष


 

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News