UAE में गिरफ्तार गुप्ता बंधु सहारनपुर में बनवा रहे 300 करोड़ का मंदिर, साल 2014 से चल रहा है काम

UAE में गिरफ्तार हुए भारतीय मूल के गुप्ता बंधु (Gupta Brothers South Africa) इस समय काफी चर्चाओं में हैं। इन पर साउथ अफ्रीका और ब्रिटेन में करोड़ों की हेराफेरी का आरोप है।
 

उज्जैन. ऐसा नही है कि गुप्ता बंधु पहली बार चर्चाओं में आए हैं, इसके पहले भी कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जैकब (jacob zuma) जुमा से सांठ-गांठ कर सरकारी खजाने में सेंध लगाई और वहां की खनिज संपदा को भी जमकर लूटा। मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले गुप्त बंधु तीन भाई हैं-  अजय गुप्ता, अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता। फिलहाल अतुल और राजेश गुप्ता UAE में गिरफ्तार हो चुके हैं। अजय गुप्ता अभी भी फरार है। बहुत कम लोगों को पता है कि गुप्ता बंधु सहारनपुर में दिल्ली के अक्षरधाम की तर्ज पर शिवधाम मंदिर (Shivdham Temple Saharanpur) बना रहे हैं, जिसकी लागत लगभग 300 करोड़ बताई जा रही है। 

8 साल से चल रहा है मंदिर का काम
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के बिजनेस टायकून कहे जाने वाले गुप्ता बंधु मूलत: सहारनपुर के रानी बाजार के रहने वाले हैं। इनके पिता शिव कुमार की 90 के दशक में यहां राशन की दुकान थीं। इसलिए गुप्ता बंधु इसी जगह विशाल शिव मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। 14 जुलाई, 2014 से मंदिर निर्माण का कार्य जारी है, इसके राजस्थान से पत्थर मंगवाए जा रहे हैं। इस तरह लगभग 8 साल मंदिर को बनते हुए हो चुके हैं। मंदिर में एक-एक पत्थर बारीकी से तराश कर लगाया जा रहा है। मंदिर 8 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बाबा लालदास बाड़ा परिसर में बनवाया जा रहा है। 

Latest Videos

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बन रहा है मंदिर
सहारनपुर में गुप्ता बंधुओं द्वारा बनवाया जा रहा शिवधाम मंदिर दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। मंदिर के गर्भ गृह में शिव पंचायत, नवग्रह और हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। साथ ही कुछ आधुनिक सुविधाएं जैसे एमफी थिएटर आदि भी रहेगी। मंदिर का शिखर 149 फीट ऊंचा रहेगा। शुरूआत में इस मंदिर को पूरा करने का लक्ष्य 3 साल रखा गया था, लेकिन अलग-अलग कारणों से बार-बार इसका निर्माण रुकता गया, मगर अब फिर से इसका काम शुरू हुआ है। गुप्ता बंधुओं के गिरफ्तार होने के बाद मंदिर के पूर्ण होने पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें-

कौन और कहां के रहने वाले हैं गुप्ता ब्रदर्स, जिन्होंने इस देश के राष्ट्रपति तक को नहीं बख्शा


गुप्ता ब्रदर्स का अमेरिका, ब्रिटेन और सऊदी में रखा पैसा होगा जब्त, गैरकानूनी तरीके से की थी भरपूर कमाई

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी