दूसरी महिला का सिंदूर भूलकर भी न लगाएं अपने माथे पर, जानिए सिंदूर से जुड़ी ऐसी ही 6 मान्यताएं

हिंदू धर्म में विवाहित महिलाएं कई परंपराएं निभाती हैं, जैसे विवाह के बाद गले में मंगलसूत्र पहनना जरूरी है और पैरों की उंगलियों में बिछुड़ी। उसी तरह विवाहित महिला का मांग भरना यानी सिर में सिंदूर या कुमकुम लगाना भी बहुत जरूरी है।

उज्जैन. सिंदूर के बिना महिला का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। सिंदूर को शकुन-अपशकुन से जोड़कर भी देखा जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि इसका असर वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है। अगर विवाहित महिला सिंदूर न लगाए तो इसे अपशकुन समझा जाता है और यह भी कहते हैं इसका बुरा असर उसके पति पर भी हो सकता है। सिंदूर लगाने से जुड़ी कुछ बातें महिलाओं के लिए जानना बहुत जरूरी है। आगे जानिए इन बातों के बारे में…

1. किसी भी महिला को भूलकर भी दूसरी महिला के सिंदूर का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है इससे पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकता है और उनके बीच दूरियां भी बढ़ती हैं।
2. महिलाएं जब भी सिंदूर लगाएं तो उस समय उनको माता पार्वती का ध्यान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि देवी पार्वती ही अंखड सौभाग्य का वरदान देती हैं। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से पति की उम्र भी बढ़ती है। 
3. फैशन के इस दौरा में महिलाएं अपना सिंदूर बालों में इस तरह छिपा लेती हैं कि किसी को नजर न आए, लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं होता। धर्म ग्रंथों में स्पष्ट रूप से लिखआ है कि विवाहित महिला को रोज अपनी मांग में सिंदूर लगाना चाहिए। मान्यता है कि सिंदूर छिपाने से पति के सम्मान में कमी आ सकती है।
4. कुछ महिलाएं फैशन के नाम पर माथे के बीच में सिंदूर न लगाकर आस-पास कहीं भी लगा लेती हैं। ऐसा करना धर्म शास्त्रों में गलत माना गया है। इससे पति-पत्नी के रिश्ते खराब हो सकते हैं या पति पर कोई मुसीबत भी आ सकती है।
5. शास्त्रों के अनुसार, महिलाओं को रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद ही अपनी मांग में सिंदूर लगाना चाहिए। बिना शुद्ध हुए यानी नहाए सिंदूर लगाना अपशकुन माना जाता है। 
6. कई बार सिंदूर लगाते समय महिलाओं के हाथ से डिब्बी छूट जाती है तो वे उसे दोबारा डिब्बी में भरकर उपयोग में ले लेती हैं। जबकि ऐसा करना गलत माना गया है। जमीन पर गिरा सिंदूर मांग में नहीं लगाना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।


ये भी पढ़ें-

30 जुलाई को सावन का तीसरा शनिवार, इस दिन करें धन लाभ व शीघ्र विवाह के लिए ये आसान उपाय


Sawan 2022: सावन में करें ये छोटा-सा उपाय, घर बैठे मिल जाएगा 12 ज्योतिर्लिंगों की पूजा का फल

Sawan 2022: सावन में करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना