आप भी रख रहे हैं नवरात्रि के उपवास तो ध्यान रखें ये बातें, जानिए कौन-से काम करने से बचें

इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 13 अप्रैल, मंगलवार से हो रही है, जो 21 अप्रैल तक रहेगी। इन 9 दिनों में माता की भक्ति की जाती है। कुछ घरों में घट स्थापना कर अंखड ज्योत भी जलाई जाती है। कुछ लोग इन 9 दिनों में व्रत भी रखते हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इन 9 दिनों में कुछ विशेष काम करने की मनाही है।

उज्जैन. इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 13 अप्रैल, मंगलवार से हो रही है, जो 21 अप्रैल तक रहेगी। इन 9 दिनों में माता की भक्ति की जाती है। कुछ घरों में घट स्थापना कर अंखड ज्योत भी जलाई जाती है। कुछ लोग इन 9 दिनों में व्रत भी रखते हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इन 9 दिनों में कुछ विशेष काम करने की मनाही है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कामों के बारे में बता रहे हैं…

1. नवरात्रि के 9 दिनों में क्षौर कर्म जैसे कटिंग-दाढ़ी और नाखून नहीं काटना चाहिए।
2. अगर आपने अखंड ज्योत जलाई है तो घर खाली छोड़कर नहीं जाएं। परिवार का कोई न कोई सदस्य हमेशा घर में रहना चाहिए।
3. इन 9 दिनों के दौरान घर में सात्विकता का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे नॉनवेज न खाएं। भोजन में प्याज, लहसुन का उपयोग न करें।
4. व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
5. फलाहार करते समय बीच में उठे नहीं, न ही किस प्रकार के नकारात्मक विचार मन में लाएं।
6. नवरात्रि में दिन में न सोएं। संभव हो तो दुर्गा सप्तशती या अन्य देवी ग्रंथों का पाठ करें।
7. कुछ लोग व्रत में भी तंबाकू और सिगरेट आदि का सेवन करते हैं, ऐसा न करें, इससे व्रत खंडित होता है।
8. नवरात्रि के 9 दिनों में शराब न पीएं और न ही किसी अन्य प्रकार का नशा करें।
9. नवरात्रि के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें यानी शारीरिक संबंध न बनाएं और न ही इस प्रकार के विचार मन में लाएं।

Latest Videos

चैत्र नवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें

चैत्र नवरात्रि: इस बार घोड़े पर सवार होकर आएगी देवी, बन रहे हैं बीमारी फैलाने वाले ग्रह योग

13 से 21 अप्रैल तक मनाई जाएगी चैत्र नवरात्रि, इन 9 दिनों में बनेंगे कई शुभ योग

चैत्र नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती के इन मंत्रों का जाप, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News