इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 13 अप्रैल, मंगलवार से हो रही है, जो 21 अप्रैल तक रहेगी। इन 9 दिनों में माता की भक्ति की जाती है। कुछ घरों में घट स्थापना कर अंखड ज्योत भी जलाई जाती है। कुछ लोग इन 9 दिनों में व्रत भी रखते हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इन 9 दिनों में कुछ विशेष काम करने की मनाही है।
उज्जैन. इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 13 अप्रैल, मंगलवार से हो रही है, जो 21 अप्रैल तक रहेगी। इन 9 दिनों में माता की भक्ति की जाती है। कुछ घरों में घट स्थापना कर अंखड ज्योत भी जलाई जाती है। कुछ लोग इन 9 दिनों में व्रत भी रखते हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इन 9 दिनों में कुछ विशेष काम करने की मनाही है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कामों के बारे में बता रहे हैं…
1. नवरात्रि के 9 दिनों में क्षौर कर्म जैसे कटिंग-दाढ़ी और नाखून नहीं काटना चाहिए।
2. अगर आपने अखंड ज्योत जलाई है तो घर खाली छोड़कर नहीं जाएं। परिवार का कोई न कोई सदस्य हमेशा घर में रहना चाहिए।
3. इन 9 दिनों के दौरान घर में सात्विकता का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे नॉनवेज न खाएं। भोजन में प्याज, लहसुन का उपयोग न करें।
4. व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
5. फलाहार करते समय बीच में उठे नहीं, न ही किस प्रकार के नकारात्मक विचार मन में लाएं।
6. नवरात्रि में दिन में न सोएं। संभव हो तो दुर्गा सप्तशती या अन्य देवी ग्रंथों का पाठ करें।
7. कुछ लोग व्रत में भी तंबाकू और सिगरेट आदि का सेवन करते हैं, ऐसा न करें, इससे व्रत खंडित होता है।
8. नवरात्रि के 9 दिनों में शराब न पीएं और न ही किसी अन्य प्रकार का नशा करें।
9. नवरात्रि के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें यानी शारीरिक संबंध न बनाएं और न ही इस प्रकार के विचार मन में लाएं।
चैत्र नवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें
चैत्र नवरात्रि: इस बार घोड़े पर सवार होकर आएगी देवी, बन रहे हैं बीमारी फैलाने वाले ग्रह योग
13 से 21 अप्रैल तक मनाई जाएगी चैत्र नवरात्रि, इन 9 दिनों में बनेंगे कई शुभ योग
चैत्र नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती के इन मंत्रों का जाप, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां