जब शुरू होता है बुरा समय तो लाइफ में आने लगती हैं परेशानियां, जानिए ऐसे ही 7 संकेत

Published : Mar 01, 2020, 10:46 AM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 10:51 AM IST
जब शुरू होता है बुरा समय तो लाइफ में आने लगती हैं परेशानियां, जानिए ऐसे ही 7 संकेत

सार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति के जीवन पर ग्रहों के परिवर्तन का असर होता है।

उज्जैन. जन्म कुंडली में स्थित ग्रह जब अनुकूल स्थिति में होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में सबकुछ अच्छा होता है, लेकिन जब ये ग्रह प्रतिकूल स्थिति में होते हैं तो व्यक्ति का बुरा समय शुरू हो जाता है। जिस व्यक्ति का बुरा समय शुरू होता है, उसे कुछ संकेत भी मिलते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे हैं।

1. जब किसी का बुरा समय शुरू होता है तो कोई महंगी वस्तु गुम हो जाती है और काफी कोशिश करने पर भी नहीं मिलती।
2. बुरा समय शुरू होते ही बनते काम बिगड़ने लगते हैं या फिर जो काम पूरे होने वाले होते हैं वे रूक जाते हैं।
3. कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जो आपसे क्षमता से ज्यादा काम करवाता है और उस काम का श्रेय भी आपको नहीं मिलता।
4. बुरा समय शुरू होता है तो घर का कोई पालतू जानवर जैसे- कुत्ता, भैंस, गाय आादि मर जाता है।
5. झूठा आरोप लग सकता है या आप किसी कोर्ट केस मे फंस सकते हैं। ये भी बुरा समय शुरू होने का एक संकेत है।
6. जमा पूंजी में घाटा हो सकता है या पैसा कहीं अटक सकता है। अचल संपत्ति से संबंधित नुकसान भी हो सकता है।
7. कोई पुरानी बीमारी अचानक दोबारा हो सकती है या कोई नया गंभीर रोग होना भी बुरे समय का संकेत है।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 16 दिसंबर 2025: धनु संक्रांति आज, शुरू होगा खर मास, कौन-से शुभ-अशुभ योग बनेंगे?
Saphala Ekadashi के 5 उपाय दूर करेंगे आपका बैड लक, 15 दिसंबर को करें