पूजा घर में ऐसे रखें श्रीगणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्ति

Published : Sep 03, 2019, 08:46 PM IST
पूजा घर में ऐसे रखें श्रीगणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्ति

सार

लगभग सभी घरों में पूजा के लिए एक स्थान निश्चित किया जाता है। यहां साफ-सफाई आदि बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है। सुबह-शाम भगवान की पूजा की जाती है।

उज्जैन. हिंदू धर्म में पूजा व पूजा स्थल से संबंधित अनेक बातें बताई हैं। इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ये बातें इस प्रकार हैं-

1. पूजा घर में भगवान श्रीगणेश, लक्ष्मी व सरस्वती की खड़ी मूर्तियां न रखें। इनकी बैठी मूर्तियों की ही पूजा करनी चाहिए।
2. अगर पूजा घर छोटा हो तो वहां अधिक मूर्तियां न रखें। समय-समय पर पूजा घर की सफाई करते रहना चाहिए।
3. पूजा स्थल के आस- पास अग्नि संबंधी उपकरण जैसे- इन्वर्टर या विद्युत मोटर आदि नहीं होना चाहिए।
4. पूजा करने वाले का मुंह पश्चिम में हो तो शुभ रहता है, इसके लिए पूजा स्थल का द्वार पूर्व की ओर होना चाहिए। 
5. पूजा घर के आस-पास शौचालय नहीं होना चाहिए। सामने थोड़ा स्थान खुला होना चाहिए, जहां बैठा जा सके। 
6. पूजा स्थल के ऊपर टाण्ड न बनाएं और यदि हो भी तो उसे साफ-सुथरी रखें। कोई कपड़ा या गंदी वस्तुएं वहां न रखें।
7. पूजा घर में हमेशा धीमी रोशनी वाले बल्ब लगाना चाहिए। वहां अंधेरा व सीलन नहीं होना चाहिए।
8. घर में पूजा स्थल होना शुभता का परिचायक है, इससे घर में हमेशा पॉजीटिव एनर्जी बनी रहती है। 
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?