Life Management: युवक ने पूछा सफलता का सूत्र, संत उसे नदी में ले गए और पानी में डूबाने लगे…इसके बाद क्या हुआ?

कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि वो कोई भी काम करें, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल पाती। ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? सफलता पाने का सबसे बड़ा मूल मंत्र यही है कि जब भी कोई काम शुरू करें, उसमें जी-जान से जुट जाएं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 5:17 AM IST

उज्जैन. सफलता पाने के लिए शार्ट कट का इस्तेमाल न करें। क्योंकि ऐसा सफलता अधिक समय तक नहीं टिकती है। सफल होने के लिए सतत रूप से प्रयास करने की जरूरत होती है। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है सफलता पाने के लिए किस तरह की तैयारी करनी चाहिए और मन में कैसा भाव होना जरूरी है।

जब संत ने एक युवक को नदी में डूबा दिया
किसी गांव में एक विद्वान संत रहते थे। दूर-दूर से लोग उनके पास अपनी परेशानियां लेकर आते और वे उनका समाधान बता देते थे। उनके गांव में एक लड़का बहुत मेहनत करता था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। 
एक दिन वह संत के पास पहुंचा और बोला कि “गुरुजी आप मुझे कोई ऐसा उपाय बताइए, जिससे मेरी सभी समस्याएं खत्म हो जाएं और मैं भी आपकी तरह ही सफल इंसान बन सकूं।”
संत ने उस लड़के की पूरी बात सुनी और बोले कि “ठीक है, मैं तुम्हें एक उपाय बता दूंगा। कल सुबह तुम मुझे नदी किनारे मिलने आना।” 
अगले दिन लड़का सुबह जल्दी उठा और नदी किनारे पहुंच गया। संत भी वहां पहुंच गए थे। संत उस लड़के को लेकर नदी के बीच में पहुंच गए। अब दोनों के सिर्फ सिर ही पानी से बाहर थे। तभी अचानक संत ने उस लड़के का सिर पकड़ा और उसे पानी में डुबोने लगे।
लड़का पानी में डुबने लगा, जैसे-तैसे वह संत के हाथ बचा और नदी से बाहर निकला। संत भी नदी से बाहर निकल आए। लड़के ने संत से कहा “आप तो मुझे मारना चाहते हैं।” 
संत ने कहा कि “नहीं, मैं तो तुम्हें सफलता का रहस्य समझा रहा था।”
संत ने पूछा कि “जब तुम पानी में डुब रहे थे, तब तुम्हें क्या पाने की इच्छा सबसे ज्यादा हो रही थी?”
लड़के ने कहा कि “डुबते समय मुझे सबसे ज्यादा एक सांस लेने की इच्छा हो रही थी।”
संत ने कहा कि “बस ठीक इसी तरह सफलता का भी नियम है। जब तक तुम किसी काम में तन-मन नहीं लगाओगे तब तक सफलता नहीं मिल पाएगी।” 

लाइफ मैनेजमेंट
काम कोई भी जी-जान से काम में जुट जाना चाहिए और दूसरी बातों में ध्यान भटकाना नहीं चाहिए। तभी सफलता मिल पाती है। काम में सफलता पाने के लिए करो या मरो का नियम लागू होता है।


 

Latest Videos

ये खबरें भी पढ़ें...


Life Management: बाढ़ आई तो सभी गांव से चले गए, लेकिन एक आदमी ने कहा “मुझे भगवान बचाएंगे”…क्या सचमुच भगवान आए?

Life Management: संत ने एक आदमी को बड़ा पत्थर उठाकर चलने को कहा…जब उसके हाथ दुखने लगे तो संत ने क्या किया?

Life Management: एक सज्जन डिप्रेशन में थे, काउंसलर ने उन्हें पुराने दोस्तों से मिलने को कहा…इसके बाद क्या हुआ?
 

Life Management: सेठ ने प्रश्न पूछा तो संत ने कहा “मैं तुम्हें जवाब देने नहीं आया”…सुनकर सेठ को आ गया गुस्सा

Life Management: किसान ने लड़के को काम पर रखा, लड़के ने कहा “जब तेज हवा चलेगी, तब मैं सोऊंगा”…क्या था इसका मतलब?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election