Mahakal Lok: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया महाकाल लोक का लोकार्पण, गर्भगृह में किया मंत्रों का जाप

Mahakal Lok: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 अक्टूबर, मंगलवार को उज्जैन में बने महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इसके पहले उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा की और गर्भगृह में बैठकर मंत्रों का जाप भी किया। 
 

Manish Meharele | Published : Oct 11, 2022 10:37 AM IST / Updated: Oct 11 2022, 07:47 PM IST

उज्जैन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 11 अक्टूबर, मंगलवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद महाकाल लोक (Mahakal Lok) का लोकार्पण किया। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री उज्जैन पहुंचें। पहले भगवान महाकाल की पूजा की और महाकाल लोक लोकार्पण के बाद अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।

सीएम के साथ मोदी निहारेंगे महाकाल लोक की खुबसूरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही महाकाल मंदिर पहुचें। यहां उनकी अगवानी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की। पीए ने महाकाल लोक में कमल सरोवर, 108 स्तंभ, 950 मीटर का नंदी द्वार से बड़ा गणेश तक का महाकाल पथ आदि देखा। यहीं पर स्थानीय और अन्य प्रदेशों के कलाकार अपने-अपने लोक नृत्यों की प्रस्तुति भी दी। इसके बाद मोदी रुद्र सागर पहुंचकर वहां की भव्यता को निहारा।

Latest Videos

नाईट गार्डन होगा खास आकर्षण 
महाकाल लोक में नाईट गार्डन भी बनाया गया है जो यहां का सबसे बड़ा आकर्षण हैं। पीएम मोदी रुद्र सागर को देखने के बाद विजिटर फैसिलिटी सेंटर पहुचें। इस स्थान को ऐसा डिजाइन किया गया है कि यहां रात में दिन का अहसास होगा, इसलिए इसे नाइट गार्डन का नाम दिया गया है। इसके बाद पीएम भैरव मंडपम होते हुए नंदी द्वार लौटें,जहां से वे सीधा जनसभा के लिए रवाना हुए।

ये भी पढ़ें-

Mahakal Lok Pics: देखें उज्जैन के महाकाल लोक की 10 लेटेस्ट तस्वीरें…


Mahakal Lok Live: दोपहर 3 बजे से शुरू होगा महाकाल लोक का सीधा प्रसारण, इस लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे

Mahakal Lok: कितने सालों में बना महाकाल लोक, कितना खर्च आया? जानें वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं
 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee