29 सितंबर को शुरू होगी नवरात्रि-समापन 7 अक्टूबर को, 9 दिन में बनेंगे 7 शुभ योग

ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल के अनुसार, नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 28 सितंबर रात 11.55 से है, जो दूसरे दिन रविवार को पूरे दिन रात 8.15 तक रहेगी। हस्त नक्षत्र 28 सितंबर को रात 10.03 बजे से है और दूसरे दिन शाम 7.07 तक रहेगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2019 1:35 PM IST

उज्जैन. इस बार शारदीय नवरात्रि का आरंभ 29 सितंबर से होगा और समापन 7 अक्टूबर को। इन 9 दिनों में 7 दिन विशेष योग बन रहे हैं। 2 अमृतसिद्धि, 2 सर्वार्थसिद्धि और 3 रवि योग होने से माता की आराधना करने वालों को सफलता मिलेगी। दशहरा 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल के अनुसार, नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 28 सितंबर रात 11.55 से है, जो दूसरे दिन रविवार को पूरे दिन रात 8.15 तक रहेगी। हस्त नक्षत्र 28 सितंबर को रात 10.03 बजे से है और दूसरे दिन शाम 7.07 तक रहेगा।

नवरात्र में किस दिन, कौन-सा योग

किस दिन देवी की पूजा से क्या फल मिलेगा


रवि योग में मनेगा दशहरा

7 अक्टूबर को महानवमी दोपहर 12.38 तक रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। दशमी तिथि 8 अक्टूबर को दोपहर 2.51 तक रहेगी। उदियात तिथि होने से दशहरे का पर्व 8 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा। इस दिन रवि योग भी बन रहा है। इस दिन शमी पूजा करने से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।
 

Share this article
click me!