चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्रीरामचरित मानस ग्रंथ की जयंती मनाई जाती है। इसी तिथि पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 2 अप्रैल, गुरुवार को है।
उज्जैन. इस ग्रंथ में भगवान श्रीराम के चरित्र का वर्णन है। इसकी रचना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी। ऐसी मान्यता भी है कि तुलसीदास को स्वयं भगवान श्रीराम और हनुमानजी ने दर्शन भी दिए थे। इस ग्रंथ और गोस्वामी तुलसीदास से जुड़ी कुछ रोचक बातें इस प्रकार हैं-