Sawan 2022: सावन में करें ये छोटा-सा उपाय, घर बैठे मिल जाएगा 12 ज्योतिर्लिंगों की पूजा का फल

इस बार भगवान शिव का प्रिय महीना सावन (Sawan 2022) 14 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 11 अगस्त तक रहेगा। इस महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व धर्म ग्रंथों में बताया गया है, यही कारण है इस महीने में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
 

उज्जैन. वैसे तो हमारे देश में हजारों शिव मंदिर हैं, लेकिन इन सभी में 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व काफी अधिक है। सावन में इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ता है। हमारे विद्वानों ने एक ऐसी स्तुति की रचना भी की है, जिसका पाठ करने से 12 ज्योतिर्लिंगों की पूजा का फल घर बैठे ही मिल सकता है। 25 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है। इस दिन सोम प्रदोष का योग भी बन रहा है। इस मौके पर यदि द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति का पाठ विधि-विधान से किया जाए तो बहुत ही शुभ फल मिलते हैं। ये स्तुति और इसकी पाठ विधि इस प्रकार है-

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति (Dwadash Jyotirling Stotram) 
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम् ॥1॥
परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्।
सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥2॥
वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे।
हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥3॥
एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥4॥

अर्थ- सौराष्ट्र में श्री सोमनाथ, श्रीशैल पर श्री मल्लिकार्जुन, उज्जयिनी में श्री महाकाल, ओंकारेश्वर में अमलेश्वर (अमरेश्वर), परली में वैद्यनाथ, डाकिनी नामक स्थान में श्रीभीमशंकर, सेतुबंध पर श्री रामेश्वर, दारुकावन में श्रीनागेश्वर,  वाराणसी (काशी) में श्री विश्वनाथ, गौतमी (गोदावरी) के तट पर श्री त्र्यम्बकेश्वर, हिमालय पर श्रीकेदारनाथ और शिवालय में श्री घृष्णेश्वर को स्मरण करें। जो मनुष्य प्रतिदिन, प्रातःकाल और संध्या समय, इन बारह ज्योतिर्लिंगों का नाम लेता है, उसके सात जन्मों के पाप इन लिंगों के स्मरण-मात्र से मिट जाते है।

कैसे करें पाठ?
1.
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को यानी 25 जुलाई की सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी शिव मंदिर में जाकर पूजा करें या घर में किसी साफ स्थान पर शिवजी की प्रतिमा या चित्र स्थापित कर शिवजी की पूजा करें।
2. पूजा के दौरान शिवजी को धतूरा, बिल्व पत्र आदि चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद कुश के आसन पर बैठकर मन ही मन द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति का पाठ करें। कम से कम 108 बार इस स्तुति का पाठ करें।
3. इस स्तुति का पाठ सुबह या शाम कभी भी कर सकते हैं। इससे हर तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।


ये भी पढ़ें-

Som Pradosh 2022: 25 जुलाई को दुर्लभ योग में करें सोम प्रदोष का व्रत, जानिए विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व


Sawan 2022: 25 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार पर करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी

Sawan 2022: सावन में रोज ये 1 चीज शिवजी को चढ़ाने से कंगाल भी बन सकता है धनवान
 

Latest Videos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस