Sawan: इस शिव मंदिर पर हर 12 साल में गिरती है बिजली, लेकिन नहीं पहुंचाती कोई नुकसान

हिमाचल (Himachal) के कुल्लू (Kullu) में स्थित बिजली महादेव (Bijli Mahadev Temple) का मंदिर बहुत विशेष है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर पर हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती है, लेकिन इसके बाद भी मंदिर को कोई नुकसान नहीं होता।

उज्जैन. हमारे देश में महादेव के अनेक चमत्कारी मंदिर हैं, उन्हीं में से एक है हिमाचल (Himachal) के कुल्लू (Kullu) में स्थित बिजली महादेव (Bijli Mahadev Temple) का मंदिर। ऊंची पहाड़ियों पर स्थित इस मंदिर पर पार्वती और व्यास नदी का संगम भी है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर पर हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती है, लेकिन इसके बाद भी मंदिर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता। सावन (Sawan), महाशिवरात्रि (Mahashivratri) आदि अवसरों पर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ आस-पास के लोगों की भी इस मंदिर पर अटूट आस्था है।

ऐेसे होता है चमत्कार
पौराणिक कथा के अनुसार यहां की विशालकाय घाटी सांप के रूप में है, जिसका वध महादेव के द्वारा किया गया था। बताया जाता है कि हर 12 साल में भगवान इंद्र भोलेनाथ की आज्ञा लेकर इस स्थान पर बिजली गिराते हैं। बिजली के गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है। इसके बाद मंदिर के पूजारी खंडित शिवलिंग पर मक्खन लगाते हैं और शिवलिंग अपने मूल स्वरूप में आ जाता है।

Latest Videos

ये है इस मंदिर से जुड़ी कथा
- हिमाचल में स्थित शिव के इस पावन धाम के बारे में लोगों का मानना है कि यहां पर कई हजार साल पहले कुलान्तक नाम का दैत्य रहा करता था। एक बार अजगर की तरह दिखने वाले इस दैत्य ने जब व्यास नदी के प्रवाह को रोककर घाटी को जलमग्न करना चाहा।
- जब यह बात भगवान महादेव को मालूम चली तो उन्होंने अपने त्रिशूल से कुलांतक का वध कर दिया। मान्यता है कि मरने के बाद कुलांतक का शरीर एक पहाड़ में बदल गया। मान्यता है कि कुलांतक के नाम का अपभ्रंश ही कुल्लू है।
- शिवजी ने उस दैत्य का वध करने के बाद इंद्र देव को आदेश दिया कि इस दैत्य के शरीर पर हर 12 साल बाद यहां पर आकाशीय बिजली गिराए। तब से आज तक यह परंपरा चमत्कारिक रूप से बनी हुई है।

सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें

Sawan: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में है शिवजी का प्राचीन मंदिर, भक्त यहां चढ़ाते हैं झाड़ू

Sawan: त्रिशूल ही नहीं ये भी हैं भगवान शिव के अस्त्र-शस्त्र, कई ग्रंथों में मिलता है इनका वर्णन

Sawan: मथुरा में है द्वापर युग का प्राचीन शिव मंदिर, यहां नि:संतान लोगों को मिलता है संतान का आशी‌र्वाद

16 अगस्त को Sawan का अंतिम सोमवार, इस दिन शुभ योग में करें शिवपुराण के ये उपाय, दूर हो सकते हैं हर संकट

4 साल बाद सावन में बन रहा है Bhanu Saptami का खास योग, इस विधि से करें व्रत और पूजा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल