नदी के किनारे श्मशान में स्थित है ये भैरव मंदिर, यहां दूर-दूर से साधना करने आते हैं तांत्रिक

इस बार 19 नवंबर, मंगलवार को कालभैरव अष्टमी है। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव के रूप में अवतार लिया था। कालभैरव को शिव का पूर्ण रूप माना जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 5:31 AM IST

उज्जैन. इस बार 19 नवंबर, मंगलवार को कालभैरव अष्टमी है। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव के रूप में अवतार लिया था। कालभैरव को शिव का पूर्ण रूप माना जाता है। हमारे देश में भगवान कालभैरव के अनेक मंदिर हैं। इनमें से कई मंदिर अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी एक ऐसा ही भैरव मंदिर है, जो तंत्र साधना के लिए जाना जाता है।

यहां मिलती हैं तंत्र सिद्धियां
यह मंदिर उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र में नदी किनारे स्थित है। इसे विक्रांत भैरव का मंदिर कहा जाता है। यह मंदिर तंत्र साधना के लिए प्रसिद्ध है। मान्यता है कि इस स्थान पर की गई तंत्र साधना बहुत ही जल्दी पूरी होती है। दूर-दूर से तांत्रिक इस स्थान पर सिद्धियां प्राप्त करने के लिए साधना करने आते हैं।

Latest Videos

श्मशान के पास है ये मंदिर
विक्रांत भैरव का मंदिर शिप्रा नदी के तट पर ओखलेश्वर श्मशान में स्थित है। रात के अंधेरे में जब तांत्रिक इस स्थान पर तंत्र क्रियाएं करते हैं तो यह दृश्य किसी के मन में भय उत्पन्न करने के लिए काफी है। तंत्र शास्त्र के अनुसार, नदी के किनारे स्थित श्मशान सिद्धियां पाने के लिए उपयुक्त स्थान है। यही विशेषता इस मंदिर में भी देखने को मिलती है।

कैसे पहुंचें उज्जैन?
भोपाल-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर स्थित उज्जैन एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां लगभग हर ट्रेन का स्टापेज है। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से उज्जैन मात्र 60 किलोमीटर दूर है। यह दूरी बस या निजी वाहन से आसानी से तय की जा सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS