Vidur Niti: अगर आपने भी दिया है इन 3 प्रकार के लोगों को पैसा तो भूल जाइए, वो पैसा आपको नहीं मिलने वाला

महाभारत में अनेक पात्र हैं, जिन्होंने कदम-कदम पर धर्म का साथ दिया, महात्मा विदुर (Vidur Niti) भी इनमें से एक थे। महात्मा विदुर महान ज्ञाता और दूरदर्शी थे। वे पांडवों से बहुत प्रेम करते थे क्योंकि वे धर्म के मार्ग पर चलते थे।

उज्जैन. महात्मा विदुर द्वारा बताई गई नीतियां आज के जीवन में भी बहुत महत्व रखती हैं। वे धृतराष्ट्र के भाई भी थे और हस्तिनापुर के महामंत्री भी। वे समय-समय पर धृतराष्ट्र को उचित सलाह देते थे, लेकिन पुत्र मोह में आकर राजा धृतराष्ट्र ने उनकी एक भी बात नहीं मानी। परिणाम स्वरूप पांडवों ने कौरवों का नाश कर दिया। महात्मा विदुर ने धन के बारे में भी बहुत महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। विदुर नीति में कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है, जिन्हें धन देने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आगे जानिए इन लोगों के बारे में…

आलसी मनुष्य को भूलकर भी पैसा नहीं देना चाहिए 
महात्मा विदुर के अनुसार, आलसी व्यक्ति यानी जो काम नहीं करना चाहिए और सिर्फ दूसरों पर आश्रित रहना चाहता है, ऐसे व्यक्ति को भूलकर भी कभी पैसा उधार नहीं देना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग हमेशा पैसा कमाने की सपने देखते हैं, लेकिन उसे पूरा करने के लिए काम नहीं करते। यही कारण है कि वे हमेशा गरीबी में ही जीवनयापन करते है और आलस्य की वजह से धन अर्जन भी नहीं कर पाते। यदि आप गलती से भी ऐसे लोगों को पैसा देतेहैं तो उसके वापस मिलने की संभावना नहीं होती।

लालची और गलत काम करने वाले को न दें पैसा
विदुर नीति के अनुसार, जो व्यक्ति लोभ प्रवृत्ति का हो यानी उसका ध्यान हमेशा दूसरे के धन पर लगा रहता हो, ऐसे व्यक्ति को कभी पैसा उधार नहीं देना चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग हमेशा दूसरों के पैसे पर नजर रखते हैं और मौका मिलते ही उसे हड़प भी लेते हैं। जो लोग गलत काम करके धन कमाते हैं, उन्हें भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए क्योंकि ये लोग भी उल्टे-सीधे काम ज्यादा से ज्यादा धन कमाने की सोचते हैं और इसके लिए वे किसी का भी अहित कर सकते हैं।

जिस पर आप पूरी तरह विश्वास न करते हों
जिस व्यक्ति पर आपको विश्वास न हो उसे भी पैसा नहीं देना चाहिए। ऐसे लोग अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में लोगों को उलझाकर पैसा हड़पने की कोशिश करते हैं और पैसा मिलते ही रफूचक्कर हो जाते हैं।  यदि कोई व्यक्ति विश्वासपात्र नहीं हैं तो भूलकर भी उसे अपना धन न दें अन्यथा आपको धन की भारी क्षति हो सकती है।  ऐसे व्यक्ति को पैसे देने के बाद आपका पैसा फंस सकता है। 

ये भी पढ़ें-

Sita Navami 2022: सीता स्वयंवर में श्रीराम गए थे या नहीं? ग्रंथों में लिखी ये बातें आपको चौंका सकती हैं



3 चाबियों से खुलते है बद्रीनाथ धाम के कपाट, मंदिर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले ये काम करते हैं पुजारी

Chandra grahan 2022: कब होगा साल का पहला चंद्रग्रहण? जानिए तारीख, समय और सूतक से जुड़ी हर खास बात
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025