असम: अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने बदरुद्दीन को अपनी गोद में बैठाया, इनके हाथ में सत्ता आ गई तो घुसपैठ होगी

Published : Mar 22, 2021, 01:14 PM ISTUpdated : Mar 22, 2021, 02:28 PM IST
असम: अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने बदरुद्दीन को अपनी गोद में बैठाया, इनके हाथ में सत्ता आ गई तो घुसपैठ होगी

सार

असम में गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, असम की भाजपा सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के समय जिस तरह से असम को बचाया है, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूं। सबका मानना था कि असम में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी नहीं हैं, यहां का क्या होगा। लेकिन यहां आज सबसे कम मामले आते हैं।

नई दिल्ली. असम में गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, असम की भाजपा सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के समय जिस तरह से असम को बचाया है, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूं। सबका मानना था कि असम में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी नहीं हैं, यहां का क्या होगा। लेकिन यहां आज सबसे कम मामले आते हैं।

"कांग्रेस की नीति है झगड़ा कराओ, तोड़ो और राज करो। इन्होंने असमियों-बंगालियों के बीच झगड़ा कराया, अपर असम-लोवर असम के बीच झगड़ा कराया। लेकिन भाजपा की नीति है, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास।"

"कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमल को बैठाया है, अगर इनके हाथ में सत्ता आ गई तो, बे-रोकटोक घुसपैठ होगी। राहुल गांधी को मैं सार्वजनिक रूप से पूछता हूं कि आप असम की अस्मिता की बात करते हैं, दूसरी ओर आधुनिक काला पहाड़ बदरुद्दीन अजमल को लेकर चलते हो तो, कैसे असम की अस्मिता की रक्षा करोगे?"

असम के माजुली में अमित शाह
चुनाव प्रचार के दौरान माजुली में अमित शाह ने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने असम को आतंकवाद और आंदोलन मुक्त बनाने का काम समाप्त कर दिया है। कांग्रेस ने असम के सैंकड़ों युवाओं पर गोलियां चलाई थीं, हमारे युवा मारे गए थे। आज असम में आंदोलन भूतकाल बन गया है।

"सारे घुसपैठिये काजीरंगा से बाहर कर दिए गए"
"विश्व भर के पर्यटक काजीरंगा आ सकते हैं, मगर आते कैसे, वहां भी बदरुद्दीन अजमल के घुसपैठिये कब्जा जमाकर बैठे थे। भाजपा की सरकार में अभियान शुरू हुआ और 2 दिन के अंदर सारे घुसपैठिये काजीरंगा से बाहर कर दिए गए।"

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!