Assam election: तिनसुकिया में बाेले तेजस्वी- भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सिर्फ झूठ और नफरता को बढ़ावा दिया

असम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 22 मार्च को असम में प्रचार करने पहुंचे। इस दाैरान उन्होंने रोड शो किया। बता दें कि आरजेडी ने 4-5 उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। अभी पहले चरण यानी 27 मार्च को उसने तिनसुकिया और तेजपुर से उम्मीदवार उतारे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 5:23 AM IST / Updated: Mar 22 2021, 04:41 PM IST

गुवाहाटी, असम. पांच राज्यों के साथ असम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। बड़ी पार्टियों के अलावा छोटे-छोटे दल भी चुनाव में पूरी ताकत दिखा रहे हैं। 22 मार्च को असम के हिंदीभाषी क्षेत्र तिनसुकिया में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड शो किया। बता दें कि आरजेडी ने 4-5 उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। अभी पहले चरण यानी 27 मार्च को उसने तिनसुकिया और तेजपुर से उम्मीदवार उतारे हैं। असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों-27 मार्च, 1 और 6 अप्रैल को चुनाव होगा। मतगणना 2 मई को होगी। 

यह भी जानें

Latest Videos

तिनसुकिया में एक चुनावी सभा में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सिर्फ झूठ और नफरता को बढ़ावा दिया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने 5 वर्षों में असम के साथ वादाखिलाफी कर केवल झूठ व नफरत की खेती को बढ़ावा दिया। सारे विकास कार्य ठप्प कर दिए। जनहित, जनकल्याण और चहुंमुखी विकास के लिए महागठबंधन असम में पांच गारंटी की घोषणा हर हाल में लागू करेगा।
तिनसुकिया में वोटरों की संख्या 1 लाख 65 हजार है। इसमें उत्तर बिहार और भोजपुरी भाषियों की भी बड़ी संख्या है। यहां के करीब 30 हजार वोटर छपरा, सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं। तेजस्वी इन्हीं के भरोसे दांव खेले हैं। वहीं, यहां 19 हजार मुस्लिम वोटर हैं। हालांकि ये शुरू से ही कांग्रेस और सहयोगी UDF के साथ रहे हैं। यहां 10 हजार ईसाइयों का भी वोट है। यह भी कांग्रेस से जुड़ा है। तेजस्वी को गठबंधन का फायदा मिल सकता है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल