असम में भाजपा दूसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही, जानिए नतीजों पर क्या बोले सीएम सोनोवाल

Published : May 02, 2021, 01:43 PM IST
असम में भाजपा दूसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही, जानिए नतीजों पर क्या बोले सीएम सोनोवाल

सार

126 सीटों वाले असम में भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल रुझानों को देखकर जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, रुझानों को देखकर यह साफ है कि असम में भाजपा यूपीपीएल के साथ मिलकर सरकार बना रही है।  

गुवाहाटी. 126 सीटों वाले असम में भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल रुझानों को देखकर जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, रुझानों को देखकर यह साफ है कि असम में भाजपा यूपीपीएल के साथ मिलकर सरकार बना रही है।  

उन्होंने कहा, यह नतीजे दिखाते हैं कि असम के लोगों ने समर्थन किया है। हालांकि, हमें मतगणना पूरी होने तक इंतजार करना होगा। लेकिन रुझान बता रहे हैं कि लोग हमारे साथ हैं। 

भाजपा 81 सीटों पर आगे चल रही
रुझानों में असम में भाजपा 81 सीटों पर आगे चली है। वहीं कांग्रेस गठबंधन 45 सीटों पर आगे चल रहा है। इतना ही नहीं खुद सीएम सर्वानंद सोनोवाल मंजुली से आगे चल रहे हैं। हेमंत बिस्वा शर्मा भी जलुकबारी सीट से आगे चल रहे हैं। 

क्या थे 2016 के नतीजे
विधानसभा चुनाव में भाजपा को अकेले 60 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि, एनडीए की बात करें तो एजीपी को 14 और बीओपीएफ को 12 सीटें मिलीं। कुल मिलाकर चुनाव में एनडीए के खाते में 86 सीटें गई थीं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video