पेट्रोल से चलने वाली भारत की 5 सबसे पावरफुल स्कूटर

Published : Aug 28, 2024, 04:40 PM IST
पेट्रोल से चलने वाली भारत की 5 सबसे पावरफुल स्कूटर

सार

अगर आप दमदार परफॉर्मेंस वाले पेट्रोल स्कूटर की तलाश में हैं, तो जानिए भारतीय बाजार में उपलब्ध ऐसे ही 5 विकल्पों के बारे में.

रोजाना की यात्रा के लिए स्कूटर एक बेहतरीन विकल्प हैं. अगर आप दमदार परफॉर्मेंस वाले पेट्रोल स्कूटर की तलाश में हैं, तो जानिए भारतीय बाजार में उपलब्ध ऐसे ही कुछ विकल्पों के बारे में.

अप्रिलिया SXR 160
इस स्कूटर में 160 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन है, जो 10.86 bhp की पावर और 11.6Nm का टॉर्क देता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है.

होंडा एक्टिवा 125
124 सीसी एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक इंजन इस लोकप्रिय स्कूटर का दिल है. यह इंजन 6250 आरपीएम पर 8.19 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है. 

टीवीएस एनटॉर्क रेस एक्सपी
इस स्कूटर में 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह 9.3 बीएचपी की पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. एक्स शोरूम के हिसाब से इसकी कीमत 97,491 रुपये से शुरू होती है.

यामाहा एयरोक्स 155
इस स्कूटर का इंजन 14.75 बीएचपी की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसका माइलेज 48.62 kmpl है. स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये से शुरू होती है.

बीएमडब्ल्यू सी 400 जीडीटी
350 सीसी, सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन बीएमडब्ल्यू सी 400 जीडीटी स्कूटर में है. इसकी टॉप स्पीड 139 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे 11.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है.

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125
इस स्कूटर का इंजन 8.5 बीएचपी की पावर और 10 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 97,000 रुपये से शुरू होती है.

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह