Ather Rizta Electric Scooter पर धांसू ऑफर

Published : Dec 14, 2024, 09:05 PM IST

एथर एनर्जी का नया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर सबका ध्यान खींच रहा है। अब Rizta स्कूटर पर नया ऑफर दिया गया है। यह साल के अंत का कैश डिस्काउंट ऑफर है।

PREV
16

भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। किफायती कीमत, अधिकतम माइलेज रेंज, कम समय में चार्जिंग सहित कई विशेषताओं वाले स्कूटर बाजार में हैं। इनमें से कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर जनता की पसंद बन गए हैं। स्कूटर परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, फीचर्स आदि कई कारणों से एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी मांग है। एथर ने हाल ही में नया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

26

एथर Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अब साल के अंत का ऑफर दिया जा रहा है। जी हां, फ्लिपकार्ट के जरिए Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को यह ऑफर मिलेगा। फ्लिपकार्ट ने साल के अंत का ऑफर घोषित किया है, जिसमें Rizta स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

36

फ्लिपकार्ट के माध्यम से एथर Rizta 2.9 kWh मॉडल स्कूटर केवल 101,693 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि 5,000 रुपये का फ्लिपकार्ट डील ऑफर मिलेगा। इतना ही नहीं फ्लेक्सिबल ईएमआई चुनने पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

46

एथर की आधिकारिक वेबसाइट पर Rizta 2.9 kWh मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेकिन फ्लिपकार्ट ऑफर के जरिए 1.01 लाख रुपये में स्कूटर खरीदा जा सकता है। यह सीमित समय के लिए डिस्काउंट ऑफर है। इसलिए खरीदने से पहले ऑफर के बारे में सुनिश्चित कर लें।

56

Rizta 2.9 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.7 bhp पावर और 22 Nm पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। Rizta स्कूटर की स्पीड 80 किमी/घंटा है। 0-10 किमी/घंटा की रफ्तार यह सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेगा। एक बार फुल चार्ज करने पर IDC के अनुसार 123 किलोमीटर का माइलेज रेंज देगा।

66

नॉर्मल सॉकेट से चार्ज करने पर 100% चार्ज होने में 8 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। Rizta स्कूटर में ज्यादा स्टोरेज की सुविधा है। सीट के नीचे 22 लीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसमें 7 इंच का डिस्प्ले समेत सभी आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं।

Recommended Stories