भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। किफायती कीमत, अधिकतम माइलेज रेंज, कम समय में चार्जिंग सहित कई विशेषताओं वाले स्कूटर बाजार में हैं। इनमें से कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर जनता की पसंद बन गए हैं। स्कूटर परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, फीचर्स आदि कई कारणों से एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी मांग है। एथर ने हाल ही में नया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।