ऑटो एक्सपो 2025 में हीरो मोटोकॉर्प धमाकेदार एंट्री करने वाली है। नए स्कूटर Destini 125, Xoom 125R, Xoom 160R के साथ Xpulse 210, Karizma XMR 250, Xtreme 250 बाइक्स लॉन्च हो सकती हैं।
ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो 2025 में सिर्फ लग्जरी कारें और एसयूवी ही नहीं प्रीमियम स्कूटर्स और स्पोर्ट्स बाइक का भी जलवा देखने को मिलेगा। 17 जनवरी से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे इस शो में देश की प्रमुख टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) कई स्कूटर्स और बाइक लॉन्च कर सकती है। इन टू-व्हीलर्स में बेहतरीन फीचर्स और दमदार पावर देखने को मिल सकती है। अगर आप बाइक चलाने के शौकीन है तो आपको गाड़ियों के इस मेले में जरूर जाना चाहिए।
भारत मोबिलिटी 2025 में हीरो मोटोकॉर्प के प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में Hero Destini 125 का नया वर्जन देखने को मिल सकता है। इसकी लॉन्चिंग की जा सकती है। इस स्कूटर में 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन कंपनी ने दिया है,जो इसे 9 बीएचपी पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 82 से 88 हजार रुपए हो सकती है।
हीरो मोटोकॉर्प का दूसरा स्कूटर Hero Xoom 125R ऑटो शो में लॉन्च हो सकता है। इसे 2023 में EICMA में पेश किया गया था। इसकी शानदार डिजाइन और दमदार इंजन हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 85 से 90 हजार रुपए तक हो सकती है।
हीरो इस बार ऑटो एक्सपो में प्रीमियम स्कूटर Hero Xoom 160R ला सकती है। 160 सीसी वाले इस स्कूटर को ज्यादा स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 1.20 लाख रुपए तक हो सकती है।
ऑटो एक्सपो 2025 में हीरो नई Xpulse 210 भी ला सकती है। 210 सीसी DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन वाली बाइक में 4.5 बीएचपी की पावर और 20.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। बाइक में आगे 210 एमएम और बैक साइड की ओर 205 एमएम के सस्पेंशन के साथ स्विचेबल एबीएस मोड्स 6 स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर और असिस्ट क्लच, 220 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5 लाख रुपए हो सकती है।
हीरो Karizma XMR अब ज्यादा बड़े इंजन के साथ आ रही है। इसमें 250 सीसी की क्षमता का DOHC 4V लिक्विड कूल्ड इंजन कंपनी ने दिया है। इसे विंगलेट्स के साथ ज्यादा बेहतर करने की कोशिश की गई है। इसमें 6 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिए गए हैं। स्विचेबल एबीएस मोड्स राइड को शानदार बनाता है। इसके अलावा एलइडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।
250 सीसी सेगमेंट में नेकेड बाइक Hero Xtreme 250 को हीरो ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर सकती है। इसमें 250 सीसी की क्षमता का DOHC 4 वॉल्व इंजन कंपनी ने दिया है, जो 30 पीएस की पावर और 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में यूएसडी फ्रंट सस्पेंशन के साथ रियर में 6 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। इसके अलावा स्विचेबल एबीएस मोड्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी DRL, लैप टाइमर और ड्रैग टाइमर के साथ टीबीटी नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2025 : टाटा की सस्ती-सस्ती कारें मचाएंगी धूम, कीमत सिर्फ इतनी
Auto Expo 2025 : नई-नई कारों का है क्रेज तो हो जाइए तैयार, लग रहा सबसे बड़ा मेला