3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की धमाकेदार एंट्री ने बढ़ गई Ola की धड़कन ! 115 KM रेंज, कीमत इतनी कम

एथर एनर्जी ने एक साथ तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मार्केट में उतारे हैं। इन तीनों स्कूटर्स के लॉन्च होने से मार्केट में एक बार फिर कड़ा कॉम्पटिशन देखने को मिल सकता है। कई कंपनियों के ई-स्कूटर्स से इनका मुकाबला होगा। इनमें ओला इलेक्ट्रिक प्रमुख है।

ऑटो डेस्क : भारत में 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) की धमाकेदार एंट्री हुई है। शुक्रवार 11 अगस्त 2023 को Ola इलेक्ट्रिक की धड़कने उस वक्त बढ़ गई होंगी, जब Ather Energy ने एक नया मॉडल मार्केट में लॉन्च कर दिया। Ather 450s के साथ कंपनी ने Ather 450x को भी अपडेट कर इसका नया वैरिएंट मार्केट में उतार दिया है। आइए जानते हैं इन मॉडल्क की कीमत, रेंज और इनमें क्या-क्या खूबियां हैं...

Ather 450s की खूबियां

Latest Videos

एथर के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kWh की बैटरी कंपनी दे रही है। दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 115 किलोमीटर तक चला सकते हैं। सिर्फ 3.9 सेकंड में ही ये स्कूटर 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph की है। एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डीपव्यू डिस्प्ले, फॉलसेफ, नया स्विचगियर और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे कई जबरदस्त फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। कस्टमर्स एथर ग्रिड फास्ट चार्जर से इस स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं।

Ather 450s की कीमत

एथर 450 एस दो वैरिएंट में मार्केट में आया है। पहलाकोर और दूसरा प्रो वैरिएंट कंपनी ने लॉन्च किया है। कोर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 29 हजार 999 रुपए है। जकबि प्रो वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए है।

Ather 450x के फीचर्स और दाम

एथर का तीसरा स्कूटर Ather 450x भी मार्केट में आ गया है। इसमें बिल्कुल नए वैरिएंट छोटी बैटरी दी गई है, जो 2.9 kWh क्षमता वाली है। इस मॉडल में भी दो वैरिएंट आ रहे हैं। कोर वैरिएंट के एक्स-शोरूम के शुरुआती दाम 1,37,999 रुपए है। यह 1,52,999 रुपए तक जाती है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कि सिर्फ 3.3 सेकंड्स में ही 0 से 40 की स्पीड पकड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें

अब एक रुपया जमा किए बिना ही घर ले आएं नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav