क्या बाइक को साइड स्टैंड पर लगाने से घटता है माइलेज... जान लें पूरा सच

भारत में बाइक खूब पसंद की जाती है, लेकिन मोटरसाइकिल चलाने वाले कम ही लोगों को इसके सही रखरखाव की जानकारी होती है। कई बार जाने-अनजाने छोटी-छोटी गलतियां बाइक को नुकसान पहुंचाती है। ऐसी ही एक गलती है बाइक को साइड स्टैंड पर खड़ी कर देना।

ऑटो डेस्क : बाइक चलाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन इसे सही से रखना बहुत ही कम लोग जानते हैं। अक्सर लोग अपनी मोटरसाइकिल को साइड स्टैंड (Bikes Side Stand) पर खड़ा कर चले जाते हैं। अगर कुछ समय के लिए बाइक साइड स्टैंड पर रहती है तब तो कोई परेशानी नहीं होती लेकिन अगर कई-कई घंटे तक बाइक को सिंगल स्टैंड पर खड़े करना बाइक को नुकसान पहुंचा सकता है।

बाइक को साइड स्टैंड पर लगाने से क्या-क्या नुकसान

Latest Videos

माइलेज कम होता है

मोटरसाइकिल को साइड स्टैंड पर पार्क करने से फ्यूल का प्रेशर दो इंजेक्टर्स पर बन जाता है। इससे कुछ समय बाद कम मात्रा में फ्यूल जाने लगता है। इंमोबिलाइज इंजन वाली बाइक में यह समस्या ज्यादा होती है। ऐसे में फ्यूल बर्बाद होता रहता है और बाइक की माइलेज कम हो जाती है.

बाइक को नुकसान

अगर बाइक को साइड स्टैंड पर खड़े कर आप कहीं चले जाते हैं, तो उसके गिरने का डर काफी ज्यादा होता है. अगर वह गिर जाती है तो कई पार्ट्स खराब हो सकते हैं. इससे आपको खर्चा करना पड़ सकता है।

कमजोर हो सकती है बाइक की चेचिस

बाइक का साइड स्टैंड उसकी चेसिस पर जुड़ा होता है। जब मोटरसाइकिल साइड स्टैंड पर खड़ी होती है तो कुछ समय बाद चेचिस कमजोर होने लगता है। उस पर अनईवन लोड आने से उसकी बैंड तक को नुकसान पहुंच सकता है। इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ सकता है।

पार्किंग स्पेस ज्यादा लगना

अगर आप किसी पार्किंग में अपनी बाइक को साइड स्टैंड पर खड़ी करते हैं तो वह दो बाइक्स की पार्किंग का स्पेल लेती है। तिरछी खड़े रहने के चलते वह ज्यादा जगह घेरती है और दूसरी बाइक के लिए जगह कम होती है।

इसे भी पढ़ें

Bike Safety Tips: बारिश में राइडिंग होगी आसान, जब बाइक चलाते समय 5 बातों का रखेंगे ध्यान

 

5 सबसे तेज E-Bikes : पलक झपकते ही करती हैं हवा से बात, रेंज और टॉप स्पीड दमदार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025