Bajaj Demeanor bike
मार्च 2020 में लॉन्च बजाज की डॉमिनर यूथ की पहली पसंद है। इसे 1.64 लाख रुपए में घर ला सकते हैं। इस बाइक में 248.77 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन यूज किया गया है। यह 27 पीएस की पावर और 23.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 132KMPH है। इसमें एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हैडलैंप्स, यूएसडी फॉर्क, डुअल चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स हैं।