
Automobile Desk: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Bajaj का शुरुआत से ही दबदबा रहा है। ऐसा ही एक बार फिर इस कंपनी के द्वारा देखने को मिला है। कंपनी ने अपनी फेमस स्पोर्ट्स टूरिंग Dominar 400 और 250 के न्यू 2025 मॉडल को लांच कर दिया है। न्यू अपडेटेड इस बाइक में एक से बढ़कर मॉडर्न फीचर्स लगाए गए हैं। अब राइडर्स के लिए लॉन्ग टूर करना और भी ज्यादा आसान हो गया है। दोनों मॉडल पुराने वेरिएंट को रिप्लेस करेंगे। चलिए इसकी पूरी खासियत को विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले बजाज डोमिनार 400 और 200 के इंजन पर नजर डालते हैं। इसके 400 वर्जन में 373.cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह OBD 2B एमिशन नॉर्म्स के साथ आता है। यह इंजन पहले की तरह 40 ps की पावर और 35 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस बार कैनियन रेड कलर ऑप्शन को दोबारा से लाया गया है।
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में न्यू बॉन्डेड ग्लास LCD स्पीडोमीटर, रीडिजाइन हैंडलबार, GPS माउंट वाला कैरियर और एडवांस कंट्रोल स्विचेस जैसे फीचर्स लगाए हैं। इससे सफर करना पहले से और ज्यादा आरामदायक हो गया है। यह बाइक अब सीधे टूरिंग रेड फैक्टरीज एसेसरीज के साथ आते हैं। मैं ऑफिस भाई को घर लाने की सोच रहे हैं, तो इसमें आपको अपडेटेड न्यू फीचर्स मिलेंगे।
296cc इंजन और धांसू फीचर्स वाली बाइक ने मचाई सनसनी, परफॉर्मेंस देख तुरंत खरीदने का बन जाएगा मूड
New Dominar 400 में अब आपको इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल बॉडी ETB की मदद से राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा रोड, रेन स्पोर्ट और ऑफ रोड जैसे 4 राइडिंग मोड्स भी हैं। वहीं, डोमिनार 250 में भी 4 ABS राइड मोड्स मिलते हैं। यह मैकेनिकल थ्रोटल बॉडी MTB से ऑपरेट होते हैं।
कंपनी ने डोमिनार 400 की एक्स शो रूम कीमत 2,32,682 रुपए रखी है। वहीं, डोमिनार 250 की एक्स शो रूम कीमत 1,91,654 रुपए रखी गई है। पुराने मॉडल को ही दोनों बाइक रिप्लेस करने जा रही है। देश में किसी भी बजाज शो रूम से खरीदा जा सकता है।
₹1.5 लाख की Royal Enfield मार्केट में मचाएगी धमाल, पावर और धांसू फीचर्स देख हिल जाएगा दिमाग
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi