Bajaj Pulsar 250 Caribbean ब्लू कलर में हुई इंडिया में हुई लॉन्च, डिजाइन ऐसा जो बना दे दीवाना

बजाज ऑटो ने आज चुपचाप पल्सर 250 रेंज को एक नई कैरिबियन कलर (Bajaj Pulsar 250 Caribbean) स्कीम में भारत में लॉन्च किया। नई पेंट स्कीम पल्सर N250 और पल्सर F250 दोनों मोटरसाइकिलों पर उपलब्ध है और कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो (Baza Auto) ने चुपचाप देश में अपनी पल्सर 250 रेंज के लिए कलर पैलेट को अपडेट कर दिया है। नई लॉन्च की गई पेंट थीम को कैरेबियन ब्लू कहा गया है और यह पल्सर N250 और पल्सर F250 बाइक दोनों के लिए बिल्कुल नई है। इसे मौजूदा मॉडल के समान कीमत पर लॉन्च किया गया है। पल्सर F250 कैरेबियन ब्लू (Bajaj Pulsar 250 Caribbean Blue ) की कीमत 1,44,979 रुपए है, जबकि पल्सर N250 कैरेबियन ब्लू की कीमत 1,43,680 रुपए है। 

Bajaj Pulsar 250 Caribbean Blue की खासियत 

Latest Videos

बाइक में वही 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है। इस इकाई को 24.1 बीएचपी की अधिकतम पॉवर विकसित करने के लिए रेट किया गया है, जो 21.5 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आता है। नई पल्सर 250 की कुछ प्रमुख फीचर्स में फुल-एलईडी लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक स्लिपर क्लच शामिल हैं। सभी बॉडी पैनल जैसे हेडलाइट काउल (पल्सर N250 पर), फेयरिंग (पल्सर F250 पर), फ्रंट फेंडर, इंजन काउल, फ्यूल टैंक और रियर पैनल नीले रंग में रंगे हुए हैं। इसके अलावा कंपनी ने बाइक के अलॉय व्हील्स के लिए कलर मैचिंग व्हील स्ट्रिप्स का भी इस्तेमाल किया है।

Bazaz Pulsar लाइनअप में और आएंगी नई मॉडल 

इसी तरह के अपडेट में, कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि पल्सर 250 10,000 यूनिट बिक्री माइल स्टोन पार करने के लिए देश में सबसे तेजी से बिकने वाली क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल भी बन गई है। बाइक ने लॉन्च के महज 6 महीने के अंदर ही बिक्री का यह मुकाम पार कर लिया है। साथ ही, कंपनी अपने पल्सर लाइनअप को नए मॉडलों के साथ आगे बढ़ाने की योजना बना रही है जो इस साल के अंत में भारत में लॉन्च होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो