Royal Enfield Scram 411 के ग्राहकों को बड़ा झटका, अब लॉन्चिंग में हो सकती देरी : सूत्र

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) को पहले फरवरी'22 लॉन्च किया जाना था। हालांकि कोरोना महामारी की चल रही तीसरी लहर की वजह से इसकी लॉन्चिंग डेट को एक महीने आगे बढ़ाया जा सकता है। 

ऑटो डेस्क, Royal Enfield Scram 411 launch delayed due to pandemic : रॉयल एनफील्ड अपनी स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल के लॉन्च के साथ वर्ष 2022 की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन ऐसा लगता है कि कोविड -19 की तीसरी लहर ने कंपनी की योजनाओं पर पानी फेर दिया है। इस संबंध में एचटी ऑटो के हवाले से कहा गया है कि ये मोटरसाइकिल जो पहले फरवरी'22 लॉन्च के लिए निर्धारित की गई थी, अब मार्च तक देश में बिक्री के लिए जाने की संभावना है। ।

हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल पर होगी बेस्ड
रॉयल एनफील्ड  आने वाले कुछ सालों में लिए मोटरसाइकिल की बड़ी रेंज लाने के लिए तैयार है। इसी क्रम में कंपनी जल्द ही एक   नई मोटरसाइकिल के लॉन्च करने जा रही है। ये बाइक कंपनी के लोकप्रिय हिमालयन एडीवी से प्रेरित होगी। आने वाली नई रॉयल एनफील्ड बाइक को स्क्रैम 411 कहा जाएगा और यह हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल का अधिक रोड-बायस्ड वर्जन (road-biased version) होगा।

Latest Videos

नया डुअल-टोन पेंट थीम
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) स्क्रैम को अब एक नए डुअल-टोन पेंट थीम में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि इस मोटरसाइकिल को परीक्षण के दौरान कई बार सड़कों पर देखा गया है, लेकिन इस बार इसका एक नया रुप रंग देखने को मिला है। नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम की वायरल हुई पिक्स में पहली बार लाल और काले रंग की dual tone paint scheme नजर आई है।  दिखाती हैं।

एडवेंचर बाइक हिमालयन से है इंस्पायर 
स्पाईड प्रोटोटाइप को ड्यूल-टोन रेड-ब्लैक (dual-tone red-black) फ्यूल टैंक को स्पोर्ट करते हुए देखा जा सकता है, वहीं बॉडी के बाकी पैनल ब्लैक पेंट किए हुए हैं। इसमें सर्कुलर हेडलैंप के चारों ओर फ्रंट काउल पर ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश को स्पोर्ट किया गया है। यही लेआउट इसके डोनर मॉडल लुक कंपनी की एडवेंचर बाइक हिमालयन में भी नजर आता है। 

RE Scram 411 के फीचर्स
Royal Enfield Scram 411 में लंबी विंडस्क्रीन अप फ्रंट, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक दिया जाएगा, इसके व्हील छोटे होंगे, 
स्क्रैम 411 के बारे में ये कहा जा रहा है कि इसमें 19 इंच के छोटे फ्रंट व्हील दिए जाएंगे, हिमालयन में 21 इंच के व्हील मिलते हैं। पिछला पहिया  17-इंच का स्पोक व्हील दिया गया है। इसमें कम सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल सीट और रियर पिलर ग्रैब हैंडल दिए जाएंगे। 
 
411cc का इंजन
 स्क्रैम के सेंटर में कंपनी का प्रचलित इंजन 411cc, सिंगल-सिलेंडर यूनिट दिया गया है। ये अधिकतम शक्ति (maximum power) के 24.3 बीएचपी का टार्क जनरेट करता है। यह मोटर 24.3 बीएचपी की पॉवर और 32 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है, और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल के लिए इंजन को डिफरेंट ट्यून कर सकती है। हालांकि ट्रांसमिशन वही रहेगा जो हिमालयन पर पाया जाता है।
 
कीमत
 स्क्रैम 411 (Scram 411) की बिक्री पहले फरवरी में शुरु होनी थी, लेकिन अब मार्च 2022  में शुरू हो जाएगी। लॉन्च होने पर, इसकी कीमत लगभग 1.90 लाख (एक्स-शोरूम) के करीब होगी। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। 

ये भी पढ़ें-
इस शहर में खुला भारत का सबसे बड़ा EV स्टेशन, एक साथ इतनी इलेक्ट्रिक कारों को कर सकता है चार्ज
चंद्रमा और मंगल ग्रह पर लैंड करेगा Toyota Lunar Cruiser, इसकी डिजाइन को देखकर रह जाएंगे दंग
TVS ने स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी ई-बाइक कंपनी को किया टेकओवर, इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में पकड़
Budget 2022 : EV इंडस्ट्री को बढ़ावा देने बड़े पैकेज की होगी जरुरत, बैटरी पर Import duty घटाने की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो