Bounce Infinity E- Scooter साबित होगी गेम चेंजर, इतने कम दाम में ईवी मिलना मुश्किल, देंखे डिटेल

Published : Feb 24, 2022, 07:01 PM ISTUpdated : Feb 24, 2022, 07:07 PM IST
Bounce Infinity E- Scooter साबित होगी गेम चेंजर, इतने कम दाम में ईवी मिलना मुश्किल, देंखे डिटेल

सार

नए Infinity E-scooter को 'Battery a Service' के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था । Bounce ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना बैटरी के 45,099 में खरीदने का ऑफर दिया है। आप कंपनी से बैटरी को किराए पर ले सकते हैं। 

ऑटो डेस्क, Bounce Infinity Electric Scooter : बेंगलुरु की स्टार्टअप (startup) कंपनी बाउंस ने बीते साल 2 दिसंबर को नए इन्फिनिटी ई-स्कूटर की लॉन्चिंग की थी। स्कूटर को 'बैटरी ए सर्विस' के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। ये ग्राहक को स्कूटर का विकल्प चुनने में और अधिक कैपेबिल बनाता है। दरअसल कंपनी ने बिना बैटरी के भी स्कूटर खरीदने का ऑफर दिया है। इससे  बाउंस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाती है। Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की जल्द ही डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी, देखिए क्या आपको ये स्कूटर खरीदना चाहिए...

ये भी पढ़ें- Bounce ने हासिल की बढ़ी उपलब्धि, एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क पर 10 लाख बैटरी की अदला-बदली की

पंचर होने पर देगी साथ
ईवी में एक ड्रैग मोड भी दिया गया है, जिससे स्कूटर पंचर होने पर इसे ड्रैग किया जा सकता है। इनफिनिटी स्कूटर को एक स्मार्ट ऐप से भी जोड़ा गया है। नए Infinity E-scooter को 'Battery a Service' के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था । Bounce ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना बैटरी के खरीदने का ऑफर दिया है। आप कंपनी से बैटरी को किराए पर ले सकते हैं। 

लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे 
स्कूटर में एक गोल ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।  बाउंस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में 1.5kW BLDC हब मोटर मिलती है, जो 48 V, 39 Ah Lithium-ion द्वारा चलता है। यह 85 एनएम टॉर्क जनरटे करती है। इसमें दो राइड मोड इको और पावर दिया गया है। इसमें बैक साइड में  सिंगल-पीस एलईडी हेडलैंप यूनिट दिया गया है। बॉडी पैनल को fiber reinforced plastic से निर्मित किया गया है। स्कूटर में बेहतर रेंज मिले  इसके लिए स्‍कूटर में लाइट वेट मैटर का इस्‍तेमाल किया गया है। इसका वजन 94 किलो है। 

ये भी पढ़ें- BMW GROUP ने भारत में लॉन्च की ALL ELECTRIC MINI COOPER SE कार, कम कीमत में जबरदस्त लुक, शानदार रेंज

85 किलोमीटर की रेंज
 Bounce Infinity E1 में 2kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 85 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है। इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 85Km तक ड्राइव किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी डिलिवरी मार्च में शुरू हो जाएगी। बाउंस ने Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जबरदस्त ऑफर दिया है। इसे बैटरी को सर्विस के रूप में लॉन्च किया है। ग्राहक को  बैटरी के बिना स्कूटर खरीदने का भी ऑप्शन दिया गया है। 

ये भी पढ़ें-  PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज

कीमत
बाउंस इन्फिनिटी ई1 की कीमत 68,999 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है, वहीं यदि आप इसे  बिना बैटरी के लेते हैं तो आपको मात्र 45,099 ( एक्स-शोरूम, दिल्ली ) रुपये चुकाने होंगे। बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए स्टैण्डर्ड होम चार्जर में 4 से 5 घंटे लगते हैं। जो कस्टमर  बाउंस इनफिनिटी स्कूटर को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं, कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग के लिए 499 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।


ये भी पढ़ें- रूस के यूक्रेन में एंट्री से पहले भारतीयों को लेकर निकला Air India का विमान, देखें छात्रों की क्या है मांग

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह