इलेक्ट्रिक स्कूटर-बाइक की बैटरी शहर में कहीं भी बदल पाएंगे, Hero Electric और Sun Mobility का बड़ा प्लान

हीरो इलेक्ट्रिक ने नई तकनीकों (innovative technologies) के जरिए एक मजबूत ईवी बुनियादी स्ट्रक्चर  के निर्माण पर जोर देने के साथ-साथ नेक्सट जनरेशन की स्लो स्पीड, शहर के लिए स्पीड और हाई स्पीड  electric vehicles को विकसित करने का टारगेट सेट किया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2022 6:01 AM IST

ऑटो डेस्क। हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ integrated लगभग 10,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को तैनात करने के लिए सन मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियां इस साल के अंत तक तय किए गए आंकड़े तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर अगले तीन महीनों में इन इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री शुरू कर देंगी।

ये भी पढ़ें- VOLVO XC40 ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज ने चौंकाया, इस सेगमेंट कहीं नहीं मिलेंगे ऐसे फीचर्स

हर सेगमेंट के लिए होगा ऑप्शन
हीरो इलेक्ट्रिक ने नई तकनीकों (innovative technologies) के जरिए एक मजबूत ईवी बुनियादी स्ट्रक्चर  के निर्माण पर जोर देने के साथ-साथ नेक्सट जनरेशन की स्लो स्पीड, शहर के लिए स्पीड और हाई स्पीड  electric vehicles को विकसित करने का टारगेट सेट किया है।

ये भी पढ़ें-Kia ला रही 6 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी की रेंज देने वाली ईवी कार, 14 इलेक्ट्रिक कार लाने का है प्लान

बैटरी का ऑप्शन मिलने से होगी आसानी
हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि बैटरी की अदला-बदली से देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का तेजी से विकास होगा।  इससे  दोपहिया वाहन की लागत कम हो जाएगी। वहीं यूजर्स को  रेंज की चिंता नहीं होगी। गिल ने कहा, "हमने अब ई-टू-व्हीलर्स विकसित किए हैं जो सन मोबिलिटी के हाई-टेक स्वैपिंग स्टेशनों के साथ काम करेंगे ।  
ये भी पढ़ें-Airbag से बच जाती है जान, लेकिन छोड़ देता कंपनी के लोगो का निशान, देखें दिलचस्प मामले

कुछ मिनट में बदल जाएगी बैटरी 
मोबिलिटी कंपनी ने अपनी मॉड्यूलर स्मार्ट बैटरियों के बारे में बताया है कि ये सुरक्षित और कुशल हैं और कुछ मिनटों में ईवी बैटरी को स्वैप करने का ऑप्शन देते हैं। क्विक इंटरचेंज स्टेशनों या स्वैप पॉइंट्स का नेटवर्क जो पे-पर-यूज़ पर भी काम करता है, ये ई-कॉमर्स कंपनियों और फ्लीट ऑपरेटरों को उनकी अंतिम-मील कनेक्टिविटी के लिए ईवी का उपयोग करने में भी मदद करेगा।

ये भी पढ़ें- 2022 MG ZS EV की रेंज पर नहीं होगा भरोसा, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक, लग्जरी कार भारत में
सन मोबिलिटी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष चेतन मैनी (Co-founder and Chairman of Sun Mobility Chetan Maini )ने कहा कि कंपनी सहयोग से खुश है। "ईवी स्पेस और बैटरी स्वैपिंग तकनीक के फायदों के बारे में हीरो इलेक्ट्रिक के भविष्य के विजन का संगम, मूर्त नीतियों के साथ सरकार की सराहनीय पहल के साथ, निश्चित रूप से मांग और अपनाने में तेजी लाने में सहायक होगा। 

Share this article
click me!