कीमत से लेकर रेंज तक... यहां देखें Ather की 5 सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर

Published : Sep 02, 2025, 06:10 PM IST
ather electric scooter

सार

Ather Electric Scooter: अगर आप एथर एनर्जी कंपनी के फैन हैं और आने वाले कुछ दिनों या महीनों में इसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम आपको कंपनी की 5 जबरदस्त स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं।  

ऑटो डेस्क: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग काफी ज्यादा है। आज के समय में लोग फ्यूल के खर्चे से बचने के लिए इलेक्ट्रिक की ओर से तेजी से रुख कर रहे हैं। ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए कंपनियां भी मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। भारतीय ऑटो मार्केट में एथर एनर्जी के स्कूटरों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी आने वाला समय ही इस कंपनी की ई स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां हम आपको 5 सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताएंगे...

एथर रिज्टा

इस सूची में हमने सबसे पहले नंबर पर मोस्ट पॉपुलर एथर रिज्टा का नाम रखा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 14 हजार 604 रुपए (एक्स शोरूम) है। इसे खरीदने के लिए आपको इंश्योरेंस और आरटीओ चार्ज अलग से देने होंगे। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी कुल 20 वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग हैं। इसकी न्यूनतम रेंज की रेंज 123 KM और अधिकतम रेंज 160 KM है।

एथर 450X

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की सूची में दूसरे नंबर पर हमने 450X को रखा है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 55 हजार 394 रुपए है। इस गाड़ी की रिज्टा के बाद सबसे ज्यादा मांग है। ऐसे में यह आपके लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है। इस गाड़ी का मिनिमम रेंज 126 KM है, जबकि मैक्सिमम 161 KM तक जाती है। इसके अलावा टॉप स्पीड 90 kmph की है।

ये भी पढ़ें- 'Ola बेकार गाड़ी है...,' फुल चार्ज में भी बंद हुआ स्कूटर, 2 KM पैदल चलने के बाद ग्राहक ने कंपनी की लगा दी वाट!

एथर 450S

एथर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जब बात हो रही है, तो 450S कहां पीछे रहने वाला है। एथर 450S की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 23 हजार 457 रुपए है। इसके अलावा यह कुल 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है। यह स्कूटर आपको 115 KM मिनिमम (Standard) और 161 KM (3.7kWh) मैक्सिमम स्पीड दे सकता है।

एथर 450 एपेक्स

सूची में एथर 450 एपेक्स का नाम हमने चौथे नंबर पर रखा है, जो कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर मानी जाती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 90 हजार 854 रुपए है। यह गाड़ी 100 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसके अलावा यह केवल एक स्टैंडर्ड वेरिएंट में आता है, जिसकी रेंज 157 KM है। इस गाड़ी का कुल भार 111.6 किलोग्राम है।

एथर EL स्कूटर

एथर कंपनी की एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर EL अभी तक मार्केट में नहीं आई है, लेकिन इसकी जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की संभावित एक्स शोरूम कीमत 90 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के बीच में हो सकती है। BikeWale के अनुसार, इस गाड़ी को अप्रैल 2026 में मार्केट में लाया जा सकता है। ऐसे में आप अगले साल इस कंपनी की स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए इंतजार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ather की सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर की 5 जबरदस्त खूबीयां

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह