Hero Electric और Mahindra ने बाजार में उतारा दमदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, देखें ऑप्टिमा की खूबियां

Hero Optima HX Electric Scooter में क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है। ये फीचर निरंतर स्पीड को बनाए रखता है। बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने महिंद्रा समूह के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। आगामी पांच वर्षो तक लगभग ₹150 करोड़ का संयुक्त उद्यम संचालित किया जायेगा।

ऑटो डेस्क,  Hero Electric, Mahindra roll out their first electric two-wheeler: हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा समूह ने इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी के हिस्से के रूप में पीथमपुर कारखाने से अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर - ऑप्टिमा - लॉन्च कर दिया है। दोनों कंपनियों ने पिछले महीने लगभग ₹150 करोड़ की पांच साल की साझेदारी की घोषणा की थी। महिंद्रा समूह के साथ संयुक्त साझेदारी की मदद से हीरो इलेक्ट्रिक का लक्ष्य इस साल के अंत तक प्रति वर्ष एक मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करना है।महिंद्रा ग्रुप हीरो इलेक्ट्रिक के ऑप्टिमा और एनवाईएक्स स्कूटरों का निर्माण निर्माता की पीथमपुर फैसिलिटी में करेगा।

ये भी पढ़ें- Electric car खरीदने पर 2 साल तक चार्जिंग फ्री, BMW ने दिया बड़ा ऑफर, देखें डिटेल

हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने ऑल-न्यू ऑप्टिमा (Optima) को बीते साल 21 दिसंबर को झलक दिखाई थी। इसमें स्पीड की निरंतरता बनाए रखने के लिए क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है। ऑप्टिमा का ये फीचर स्कूटर सवार को एक सामान स्पीड देता है। राइडर अपनी इच्छा मतुाबिक स्पीड सेट सकता है। इस फीचर में स्टेंडर्ड स्पीड सेट होती है, राइडर इसमें से अपने लिए ऑप्शन चुन सकता है। वहीं स्कूटर के क्रूज फंक्शन को एक्टिव करने के लिए क्रूज कंट्रोल बटन दिया गया है। इसे एक्टिव किए जाने पर, स्पीडोमीटर में क्रूज का सिंबल दिखाने लगेगा, एक्टिव होने पर अपग्रेडेड स्पीडोमीटर में दिखाई देगा। इसे ब्रेकिंग या थ्रॉटल के जरिए चाहे जब डिएक्टिवेट किया जा सकेगा। 

Latest Videos

82 किमी की रेंज
सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 82 किमी की रेंज देगी। इसमें  BLDC मोटर के जरिए 550 W का पावर मिलेगा, इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगेगा। इसमें फ्रंट ब्रेक ड्रम, रियर ब्रेक ड्रम मिलेगा। Delhi के किसी शोरूम में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX (Single Battery) की कीमत 55,580 रुपए (एक्स-शोरूम) है।  यह वेरिएंट 4 कलर्स : ब्लू, ग्रे, रेड, व्हाइट में उपलब्ध कराई गई है। 

ये भी पढ़ें- Skoda Slavia आपके शहर के शोरूम में पहुंची, बुक करने से पहले कर सकते हैं पूरी तसल्ली, देखें जबरदस्त फीचर्स

150 करोड़ का निवेश
हीरो इलेक्ट्रिक ने महिंद्रा समूह के साथ रणनीतिक साझेदारी (strategic partnership) का बीते महीने ऐलान किया था। महिंद्रा कंपनी आगामी पांच वर्षो तक लगभग ₹150 करोड़ के निवेश वाले संयुक्त उद्यम की साझीदार बनी है। इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए 19 जनवरी 2022 को महिंद्रा समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की थी। हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा समूह के बीच ये साझेदारी लगभग ₹150 करोड़ की है और यह अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी।

 एक मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन
महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के साथ इस संयुक्त साझेदारी की मदद से हीरो इलेक्ट्रिक का टारगेट इस साल के अंत तक प्रति वर्ष एक मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन करना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए दोनों कंपनियां हीरो इलेक्ट्रिक के स्वामित्व वाले लुधियाना संयंत्र का विस्तार करेंगी। इस संयुक्त उद्यम के हिस्से के रूप में, दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए share platform और supply chain को भी विकसित करेंगी।

ये भी पढ़ें- 2022 जनवरी में ऑटो सेक्टर का निकला दम, इतने फीसदी की दर्ज की गई गिरावट, FADA ने जारी किए

महिंद्रा की फैक्ट्री में होगा ऑप्टिमा और एनवाईएक्स स्कूटरों का निर्माण
सौदे के अनुसार, महिंद्रा समूह हीरो इलेक्ट्रिक के ऑप्टिमा और एनवाईएक्स स्कूटरों (Optima and NYX scooters) का निर्माण अपनी पीथमपुर फैक्ट्री में करेगा। हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल (Naveen Munjal, Managing Director at Hero Electric) ने कहा, "महिंद्रा समूह कई वर्षों से इलेक्ट्रिक थ्री- और फोर-व्हीलर्स में अग्रणी रहा है। 

आरएंडडी टीमें करेंगी मिलकर काम
दोनों कंपनियों का लक्ष्य नए उत्पादों और प्रौद्योगिकियों के निर्माण के लिए आरएंडडी टीमों (R&D teams) के बीच जानकारियां शेयर  करने के लिए संचार का एक सहज चैनल बनाना है। यह भारतीय और वैश्विक बाजारों (global markets) को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- AMO Electric ने लॉन्च किया Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे शानदार

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh