Hero MotoCorp और BPCL ने मिलाया हाथ, अब पेट्रोल पंपों पर चार्ज हो जायेगा आपका वाहन

BPCL ने सितंबर 2021 में कहा था कि वह अपने 7,000 पारंपरिक ईंधन भरने वाले आउटलेट को ऊर्जा स्टेशनों (energy stations) में बदल देगी। ये एनर्जी स्टेशन पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन ( पेट्रोल-डीजल) से चलने वाले वाहनों के लिए पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बिजली सहित ईंधन विकल्पों की एक सीरीज की रिटेल सेल करेंगे।

ऑटो डेस्क। दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को कहा कि उसने पूरे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ हाथ मिलाया है। हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है और इससे पहले कंपनी अपने संभावित ग्राहकों के लिए ईवी चार्जिंग इकोसिस्टम बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

ये भी पढ़ें-  Lamborghini उरुस और हुराकैन एसटीओ ने जीता Best Car का खिताब, तस्वीरों से हटेंगी नहीं निगाहें, देखें अंदाज

हजारों पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग की मिलेगी सुविधा
BPCL ने सितंबर 2021 में कहा था कि वह अपने 7,000 पारंपरिक ईंधन भरने वाले आउटलेट को ऊर्जा स्टेशनों (energy stations) में बदल देगी। ये एनर्जी स्टेशन पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन ( पेट्रोल-डीजल) से चलने वाले वाहनों के लिए पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बिजली सहित ईंधन विकल्पों की एक सीरीज की रिटेल सेल करेंगे।

Latest Videos

ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर करेंगी विकसित
दोनों कंपनियों ने दावा किया है कि वे पहले देश में मौजूदा ऊर्जा स्टेशन नेटवर्क पर ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (EV charging infrastructure) स्थापित करेंगी। इसके बाद, वे बेहतर EV ecosystem के निर्माण के लिए और अधिक तालमेल विकसित करने के लिए अपने सहयोग को व्यापक बनाएंगी।

ये भी पढ़ें-  CFMoto 250 CL-X नियो-रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल के लुक हो जाएंगे दीवाने, दमदार इंजन के साथ शानदार फीचर्स
 
टियर-1 शहरों से होगी शुरुआत
पहले स्टेप में, दोनों कंपनियां दिल्ली और बेंगलुरु से शुरू करके  पूरे भारत के नौ शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगी। वहीं अगले चरण में, दोनों कंपनियां बड़ी मात्रा में ईवी ईको सिस्टम बनाने के लिए ईवी चार्जिंग नेटवर्क का अन्य शहरों में विस्तार करेंगी। पहले चरण में कंपनियां टियर-1 शहरों पर ध्यान देंगी, जबकि बाद के चरण में वे छोटे शहरों पर ध्यान देंगी।

ये भी पढ़ें-  कंडम वाहनों के बदले मिलेगा नया व्हीकल, Mahindra Group और Daimler India ग्राहकों को देंगे बड़ा

मुंजाल ने जताया भरोसा

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं सीईओ पवन मुंजाल (Pawan Munjal, Chairman and CEO, Hero MotoCorp) ने इस मौके पर कहा कि  ईवी चार्जिंग के लिये लार्ज स्केल पर स्‍मार्ट और कनेक्‍टेड इन्फ्रास्टक्चर के लिए बीपीसीएल के साथ मिलकर काम करेंगे। हीरो मोटोकॉर्प ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्‍टर्स (Automotive and Mobility Sectors) विकास के लिए तैयार हैं, हम इसे बेहतर करने के लिए स्टेट्रजी बना रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Porsche, Bentley, Lamborghini, Audi की बैटरी में हुआ था विस्फोट ? शिप में भीषण आग लगने की देखें

बीपीसीएल करेगा ग्रीन एनर्जी के लिए काम

वहीं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh, Chairman and Managing Director of Bharat Petroleum Corporation Limited) ने कहा कि अब हम एनर्जी ट्रांजिशन के अगले चरण में आ रहे हैं, इसलिये बीपीसीएल भारत में क्लीन एनर्जी की बढ़त को गति देने में आगे रहेगा और अपने इस प्रयास में ईवी चार्जिंग को आगे रखते हुए देशभर में 7000 एनर्जी स्‍टेशनों का एक नेटवर्क बनाएगा।

​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​ये भी पढ़ें- गाड़ी भले घिस जाए टायर्स दौड़ते रहेंगे, Continental ने एसयूवी के लिए पेश की बेहद सॉलिड टायरों की नई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आंबेडकर पर Amit Shah के खुलाफ जुटा विपक्ष, PM Modi ने जारी कर दी कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |